PITHORAGARH
		
	
	
हेलीकॉप्टर से की गई सर्च में नंदा देवी चोटी पर देखे गए पांच शव

- 
नंदा देवी फतह करने गए आठ पर्वतारोही हैं लापता

 पिथौरागढ़: जिला प्रशासन ने नंदा देवी चोटी आरोहण के दौरान लापता हुए पर्वतारोहियों की तलाश अभियान में सोमवार को सफलता मिलने का दावा किया है। बताया कि वायु सेना के हेलीकॉप्टर से की गई सर्च में चोटी पर पांच शव देखे गए। शव लापता आठ सदस्यीय पर्वतारोही दल में शामिल सदस्यों के होने का अंदेशा जताया जा रहा है। रेस्क्यू पूरा होने ही असलियत सामने आ पाएगी। सेना व आइटीबीपी के साथ मिलकर शवों को चोटी से निकालने के लिए रणनीति पर विचार किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने केंद्र और राज्य सरकार से इस संबंध में दिशा निर्देश मांगे हैं।
पिथौरागढ़: जिला प्रशासन ने नंदा देवी चोटी आरोहण के दौरान लापता हुए पर्वतारोहियों की तलाश अभियान में सोमवार को सफलता मिलने का दावा किया है। बताया कि वायु सेना के हेलीकॉप्टर से की गई सर्च में चोटी पर पांच शव देखे गए। शव लापता आठ सदस्यीय पर्वतारोही दल में शामिल सदस्यों के होने का अंदेशा जताया जा रहा है। रेस्क्यू पूरा होने ही असलियत सामने आ पाएगी। सेना व आइटीबीपी के साथ मिलकर शवों को चोटी से निकालने के लिए रणनीति पर विचार किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने केंद्र और राज्य सरकार से इस संबंध में दिशा निर्देश मांगे हैं।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.