UDHAM SINGH NAGARUTTARAKHANDUttarakhand

दुःखद खबर: शारदा नहर में गिरी इनोवा कार, पांच लोगो की हुई मौत

खटीमा (उधम सिंह नगर)- खटीमा से एक विचलित करने वाली खबर आई है। यहां गत देर रात एक कार बेकाबू होकर शारदा नदी में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार सभी लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक महिला, 03 मासूम बच्चे और कार चला रहे उसके भाई शामिल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खटीमा के लोहियाहेड पावर हाऊस में कार्यरत द्रौपदी गत दिवस बृहस्पतिवार को अपने मायके चकरपुर से लौट रही थी। इसी दौरान उनकी कार खटीमा के पास अनियंत्रित होकर शारदा नदी में जा गिरी। कार में चालक के अलावा उसकी अपनी बेटी और भाई के दो बच्चे सवार थे!

दुर्घटना में कार चालक सहित 5 लोगों की हुई मौत

मृतक महिला द्रोपति उसकी बेटी भाई के दो बच्चे व कार चालक है मृतकों में शामिल,

मृतक महिला द्रोपति लोहियाहेड पावर हाउस में करती थी नौकरी,

देर शाम अपने भाई मोहन चंद के घर अंजनिया से शारदा नहर के रास्ते वापस लौट रही थी लोहिया हेड अपने घर

पुलिस ने सूचना पर नहर से गोताखोरों के माध्यम से सभी शवों को बाहर निकाला,

पोस्टमार्टम हेतु खटीमा के नागरिक चिकित्सालय भेजा गया,

दुखद घटना के बाद मृतक के परिजनों व क्षेत्र में शोक की लहर,

मृतक का विवरण

मृतक द्रोपति देवी उम्र 34 वर्ष वाइफ ऑफ देवेंद्र निवासी लोहिया हेड पावर हाउस कॉलोनी।

ज्योतिD/O स्वर्गीय देवेंद्र निवासी लोहियाहेड,खटीमा।(मृतका द्रोपदी की बेटी)

मोहन सिंह धामीs/o बहादुर सिंह धामी, निवासी नगरा तराई खटीमा।(कार चालक)

दीपिकाD/O मोहन चंद, उम्र 7वर्ष ,निवासी अंजनिया,चकरपुर,खटीमा।

सोनू उम्र 5वर्ष,पुत्र मोहन चंद,निवासी अंजनिया,चकरपुर,खटीमा।

मृतका द्रोपदी देवी जहां लोहियाहेड पॉवर हाउस में कार्यरत थी।वही बीते देर शाम चकरपुर अंजनिया निवासी अपने भाई मोहन चंद के घर से अपने भाई के दो बच्चो को लेकर अपने लोहियाहेड स्थित घर को शारदा नहर मार्ग से होकर कार के माध्यम से लौट रही थी।

मृतका के घर न पहुंचने पर उसके भाई ने जब फोन किया, तो उसका फोन स्विच ऑफ आया। जिसके बाद मृतका के भाई मोहन चंद ने अपनी पत्नी के साथ स्कूटी में सवार होकर खोजबीन शुरू की। जिस पर उसे कार लोहियाहेड हेड पावर चैनल के पास शारदा नहर में नदी में गिरी हुई दिखी।

मृतका के भाई ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।जिसके उपरांत पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर गोताखोरों के माध्यम से कार से सभी पांचों लोगों को बाहर निकाला, लेकिन पुलिस द्वारा कार से 5 लोगों को बाहर निकाले जाने पर उनकी मौत हो चुकी थी।

फिलहाल खटीमा के नागरिक चिकित्सालय में सभी मृतकों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई गतिमान है। इस दुखद घटना के बाद खटीमा क्षेत्र में शोक की लहर है।

Related Articles

Back to top button
Translate »