HARIDWAR

BREAKING NEWS : धार्मिक स्थल की स्थापना को लेकर दो पक्षों में बवाल

इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी घायल

पुलिस ने भीड़ काबू करने के लिए भाजी लाठियां

सरकारी भूमि पर बना रहे थे धार्मिक स्थल

रुड़की। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कुमराडा गांव में सरकारी भूमि पर धार्मिक स्थल की स्थापना को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। हंगामा बढ़ता देख पुलिस को भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठियां भांजनी पड़ी। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात की जा चुकी है।

जानकारी के मुताबिक मंगलौर के कुमराडा गांव में सरकारी भूमि पर धार्मिक स्थल की स्थापना को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। संघर्ष के दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई। इसी बीच सूचना पर मंगलौर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। इस दौरान पुलिस पर भी आक्रोशित भीड़ ने पथराव कर दिया। पथराव में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल बिष्ट समेत कई पुलिसकर्मी और ग्रामीण घायल हो गए हैं। पुलिस को भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठियां चलानी पड़ी। मौके पर अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। फिलहाल मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच चुकी है। गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात है।

Related Articles

Back to top button
Translate »