DEHRADUN

RTO दिनेश पठोंई के निलंबन आदेश जारी

श्री दिनेश चन्द्र पठोई, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) संभागीय परिवहन कार्यालय, देहरादून को, जिनके विरूद्ध निम्नलिखित आरोपों के सम्बन्ध में अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित (Contemplated) है. एतदद्वारा तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित किया जाता है
(1) दिनांक 18.05.2022 को प्रातः 10:00 बजे से 10.30 बजे के दौरान मा मुख्यमंत्री जी के द्वारा संभागीय परिवहन कार्यालय देहरादून का औचक निरीक्षण किये जाने के दौरान श्री दिनेश चन्द्र पठोई, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) कार्यालय में उपस्थित नहीं थे।
(2) औचक निरीक्षण के दौरान कार्यालय में अन्य कतिपय कार्मिक भी उपस्थित नहीं थे और कार्मिकों की अनुपस्थिति के कारण कार्यालय के सामान्य कार्यकलाप बाधित थे। कार्यालय प्रभारी के रूप में श्री दिनेश चन्द्र पठोई संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) के द्वारा अधीनस्थ कार्मिकों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु अपेक्षित व्यवस्था सुनिश्चित नहीं कराई गई थी।
3) औचक निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि कार्यालय का प्रवन्धन व्यवस्थित नहीं था और जनसामान्य को देव सेवायें प्राप्त करने में समस्या हो रही थी।
2. निलम्बन की अवधि में श्री दिनेश चन्द्र पठोई संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) संभागीय परिवहन कार्यालय देहरादून को वित्तीय नियम संग्रह खण्ड-2 भाग-2 से 4 के मूल नियम-53 के प्राविधानानुसार जीवन निर्वाह की धनराशि अर्थतन पर देय अवकाश की राशि के बराबर देय होगी तथा उन्हें जीवन निर्वाह की धनराशि पर महंगाई भत्ता यदि ऐसे अवकाश वेतन पर देय है भी अनुमन्य होगा किन्तु ऐसे अधिकारी को जीवन निर्वाह के साथ कोई महंगाई भत्ता देय नहीं होगा जिन्हें निलम्बन से पूर्व प्राप्त वेतन के साथ महंगाई भत्ता अथवा महंगाई भत्ते का उपातिक समायोजन प्राप्त नहीं था। निलम्बन दिनांक को प्राप्त वेतन के आधार पर अन्य प्रतिकर भभी निलम्बन की अवधि में इस शर्त पर देय होगे जब इसका समाधान हो जाय कि उनके द्वारा उस मद में व्यस्त में किया जा रहा है. जिसके लिए उक्त प्रतिकर भते अनुमन्य है।
3. उपर्युक्त प्रस्तर-2 में उल्लिखित मदों का भुगतान तभी किया जायेगा जबकि श्री दिनेश चन्द्र पठोई इस आशय का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करें] [कि यह किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार वृत्ति व्यवसाय में नहीं लगे है।
4.निलम्बन की अवधि में श्री दिनेश चन्द्र पटोई संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) संभागीय परिवहन कार्यालय देहरादून को आयुक्त परिवहन, उत्तराखण्ड के कार्यालय से सम्बद्ध किया जाता है।
 

Related Articles

Back to top button
Translate »