रैपिडो के खिलाफ RTO की कार्यवाही, जानिए क्या है मामला..
शहर में संचालित टू व्हीलर के एगरीगेटर रैपिडो को लेकर rto देहरादून को कई वक्त से शिकायते प्राप्त हो रही थी। चूँकि रैपिडो एक व्यवसाईक कंपनी है इसलिए इसके संचालन में इस्तेमाल होने वाले टू व्हीलर का कमर्शियल नंबर प्लेट होना ज़रूरी है। हालांकि रैपिडो संचालक इसे प्राइवेट नंबर प्लेट पर संचालित कर रहे हैँ। जिसको देखते हुए rto देहरादून ने कई संचालकों पर चालानी कार्यवाही की है।
rto प्रवर्तन शैलेश तिवारी के अनुसार अब नियमो को ताक पर रख कर रैपिडो संचालन करने पर केवल चलानी कार्यवाही नहीं होगी, बल्कि उनके वाहनो को सीज़ भी किया जायेगा। रैपिडो जो एक बंगलोर की कम्पनी है, उसे नोटिस भेजा जा चुका है। वहीँ जल्द से जल्द नियमो के अनुसार संचालन ना किये जाने पर कम्पनी पर भी चालानी कार्यवाही देखने को मिलेगी।