EDUCATIONUTTARAKHANDUttarakhand

रूड़की: छात्रों का आशीर्वाद कार्यक्रम का आयोजन

Roorkee: Blessing program organized for students

!!अच्छी शिक्षा,अच्छे शिक्षक और अच्छे संस्कार हमें “श्रेष्ठ शिक्षा हेतु आइए,उच्च परमार्थ हेतु जाइए” की परिकल्पना को साकार करने की प्रेरणा देते हैं।……

रुड़की: वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर मीडिएट कालेज ब्रह्मपुर,रूड़की में कक्षा द्वादश के छात्र-छात्राओं का आशीर्वाद कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के  राजेश कुमार चौहान प्रधानाचार्य, कमल किशोर डुकलान ‘सरल’ शिशु मंदिर प्रमुख सीमा रानी, राजीव शर्मा विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य ने प्रात: वंदनीय मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर संयुक्त रूप से किया।

बड़ी ख़बर: केदारनाथ पैदल मार्ग पर हटाए गए एक दर्जन से अधिक अतिक्रमण, दिए निर्देश

कमल किशोर डुकलान ‘सरल’ ने कक्षा द्वादश के छात्रों का आशीर्वाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि जिस प्रकार प्रकृति में उत्पन्न हवा,आंधी तूफान में हल्के पेड़-पौधे उखड़ जाते हैं और मजबूत तथा अच्छे पेड़-पौधे भूमि पर आंधी तूफानों में भी निडरता से जमे रहने के साथ अपना धैर्य और साहस नहीं खोते हैं।उसी प्रकार विद्यालय से प्राप्त अच्छी शिक्षा,अच्छे शिक्षक एवं अच्छे संस्कार हमें सतत आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।

हमें अपनी प्रगति के लिए अच्छे गुरूओं की आवश्यकता होती है। हमने बीते वर्षों में अपने विद्यालय से अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी प्राप्त किये होगें हम अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कारों द्वारा अपना घर और गांव, समाज को सशक्त बनाने के साथ-साथ समाज और देश को भी सशक्त बनायेंगे ऐसा विद्यालय का एक शिक्षक होने के नाते मुझे अपने द्वादश के भैया-बहिनों पर पूरा विश्वास है।

विद्यालयी छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार चौहान ने कहा कि हम लम्बे समय तक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के बाद अपने विद्यालय से अपने आचार्यों से आशीर्वाद लेकर अपनी आगे की उच्च शिक्षा के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रहें है। विद्यालय की अच्छाइयों को अन्य शिक्षण संस्थाओं में भी प्रसारित करें।

देहरादून में कल घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना होगी मुश्किल

विद्यालय में आयोजित कक्षा द्वादश के छात्रों का आशीर्वाद कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने अपने विद्यालय में बिताए भावुक एवं मार्मिक अनुभव एक दूसरे से किए साथ ही शिक्षकों ने छात्रों को आगे बढऩे एवं उनको आगे की सफलता का आशीर्वाद दिया तथा “श्रेष्ठ शिक्षा हेतु आइए,उच्च परमार्थ हेतु जाइए”परिकल्पना को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी।

इस दौरान इंदू गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में चले कार्यक्रम में नीर कुमार, आशीष, प्रमोद मंजू सैनी, सुनीता सिंह, बबीता शर्मा, दीप्ति जिंदल, मिनाक्षी सैनी, गौरी गिरी, नेहा गुप्ता, कुमारी नैन्सी कुमारी अनिता, कुमारी पारुल,कुमारी शीतल सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का आशीर्वाद कार्यक्रम के अवसर पर छात्रों को पाथेय प्राप्त हुआ।

Related Articles

Back to top button
Translate »