हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर बाइक सवारों सहित यात्रियों से लूट
- एक बाइक सवार की बदमाशों ने की हत्या
हरिद्वार : दिल्ली हाईवे पर बहादराबाद में शनिवार तड़के बदमाशों ने सड़क पर पेड़ डालकर कई वाहन सवारों से लूटपाट की और एक बाइक सवार की हत्या कर डाली । पुलिस के अनुसार इस दौरान करीब आधा दर्जन वाहनों को रोका गया। हत्या और रोड होल्डअप की घटनाएँ आसपास ही हुई हैं। बदमाशों ने हरिद्वार बाईपास पर पेड़ डालकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने दिल्ली जा रहे दो वाहनों में भी लूटपाट की। जबकि एक व्यक्ति विकास कौशिक से तमंचों के बल पर 40 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया। लूटपाट कि इस घटना में बदमाशों ने रुद्रप्रयाग निवासी मनोज रावत का बैग भी छीनकर लूट लिया। पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने वाला 4 नकाबपोश बताये गए हैं । एक ही रात में हत्या और लूट की दो बड़ी वारदातों से हरिद्वार जिला दहल उठा। दोनों ही घटनाएं बहादराबाद थाना क्षेत्र में हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर हुई हैं। त्योहार के सीजन में लूट और हत्या की वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल है।
वहीँ घटना के बाद हरकत में आयी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश की शुरू कर दी है। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने इस दौरान बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की और लूटपाट का विरोध करने वालों के साथ मार-पीट भी की। उधर, बहादराबाद थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार की गोली मार हत्या की गई है। शनिवार सुबह उसका शव सड़क किनारे पेड़ों से पास से बरामद हुआ है। मृतक की शिनाख्त रवि कश्यप (32) निवासी सहारनपुर हाल निवासी ब्रह्मपुरी के रूप में हुई है। वह सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। पुलिस के अनुसार वह रोजाना की तरह ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था। उसकी बाइक भी शव से काफी दूरी पर मिली है।
घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे उन्होंने पुलिस बल के साथ बदमाशों की तलाश शुरू कर दी ।मामले में लूट का शिकार हुए रुद्रप्रयाग जिले के मेहरबान सिंह राणा ने पुलिस को तहरीर दी। दोनों घटनाओं का आपस में संबंध है या नहीं पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है। हरिद्वार में एक ही रात में 2 बड़ी वारदातों से लोगों में भय का माहौल व्याप्त है।