Uttarakhand

हल्द्वानी में रोडवेज की बस की ईटों से लदे ट्रक से हुई भिड़ंत, चालक समेत कई घायल, भर्ती

हल्द्वानी : उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में सड़क हादसे और घटनाएं लगातार सामने आ रही है वही बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां दिल्ली से आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस का रामपुर रोड पर सुबह-सुबह हादसा हो गया।

रोडवेज की बस और ईंटो से भरे ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई। इस दौरान रोडवेज क्षतिग्रस्त हो गई, हादसे में चालक को अधिक चोट आई है। जबकि कई यात्रियों को मामूली चोटे आई हैं, मौके लोगों ने बस चालक को अस्पताल भिजवाया।

जानकारी के अनुसार आज सुबह रुद्रपुर डिपो की एक बस UK06PA 1704 दिल्ली से हल्द्वानी आ रही थी। रामपुर रोड स्थित कत्था फैक्ट्री के पास ईटो से भरे ट्रक के साथ उसकी भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद बस बिजली के पोल से टकराकर रुक गई। बस चालक की तरफ़ से पूरी बस क्षतिग्रस्त हो गई।

चालक को मौके पर पुलिस ने बाहर निकाला। कई यात्री भी मामूली रूप से चोटिल हुए हैं परंतु चालक को ही अधिक चोटें आई हैं। चालक को एम्बुलेंस से भिजवा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »