Uttarakhand
ऋषिकेश- SDRF टीम द्वारा सर्चिंग के दौरान पशुलोक बैराज से बरामद किया शव
ऋषिकेश: आज SDRF फ्लड टीम द्वारा पशुलोक बैराज व चीला नहर में पूर्व में भिन्न- भिन्न घटनाओं में नदी में डूबे युवकों की सर्चिंग की जा रही थी।
सर्चिंग के दौरान SDRF टीम द्वारा पशुलोक बैराज से एक युवक का शव बरामद किया गया जिसे शिनाख्त हेतु लक्ष्मण झूला पुलिस के सुपर्द किया गया है। पूर्व में डूबे यूवकों के परिजनों को भी शिनाख्त हेतु सूचित कर दिया गया है।