NATIONAL

कोरोना पर अफवाहों से बचें, हाथ जोड़कर नमस्ते कहने की आदत दोबारा डालेंः प्रधानमंत्री

पीएम ने प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत की
केन्द्र और राज्य सरकारें कोरोना वायरस के खतरे से निपटने को हरसंभव कदम उठा रहेः पीएम

जब प्रधानमंत्री की भी आंखें भर आईं

दीपा शाह ने रोते हुए कहा, ‘मैंने भगवान को नहीं देखा है, लेकिन मैंने आप में भगवान को देखा है।’

देहरादून : दीपा शाह बार-बार अपनी बात दोहराती रही, जिसे सुनकर प्रधानमंत्री की आंखें भी भर आई, वह थोड़ी देर के लिए खामोश हो गए। शाह ने आपबीती सुनाते हुए कहा, ‘मुझे 2011 में लकवा का दौरा पड़ा। इलाज में बहुत पैसे लगे। हर महीने पांच हजार की दवा खरीदनी पड़ती थी। घर चलाना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में जन औषधि केंद्र खुले जहां से उसे पांच हजार की दवा 1500 रुपये में मिलने लगी। हर महीने 3,500 रुपये बचने लगे, जिससे मैं फल खरीद पाई और अपने दूसरे काम किए।’

मुश्किल घड़ी में मदद के लिए दीपा शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का भी आभार जताया। शाह ने आगे कहा, ‘डॉक्टरों ने तो एक बार कह दिया था कि मैं ठीक नहीं हो सकती। लेकिन आपकी आवाज सुनकर मैं बेहतर हो गई।’दीपा शाह की बातें सुनकर प्रधानमंत्री बहुत भावुक हो गए। बोलने के लिए जब वह खड़ी हुई तो प्रधानमंत्री ने उनसे बैठने के लिए कहा, क्योंकि उन्हें खड़े होने में तकलीफ होती है। प्रधानमंत्री ने दीपा शाह के साहस की प्रशंसा की। पीएम मोदी ने कहा, ‘आपने अपनी मजबूत इच्छाशक्ति से अपनी बीमारी को हराया है। आपका साहस ही आपका भगवान है और उसी साहस ने इतनी बड़ी मुश्किल से निकलने के लिए आपको ताकत दी है। आप अपने इस साहस को बनाए रखिए।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि जेनेरिक दवाइयों को लेकर अभी भी कुछ लोग झूठ फैला रहे हैं। उन्हें हैरानी होती है कि इतनी सस्ती दवा कैसे मिल सकती है, जरूर इसमें कुछ न कुछ गड़बड़ है। लेकिन आपको देखने के बाद देश के लोगों को यह भरोसा होगा कि जेनेरिक दवाइयों में कुछ भी खराबी नहीं है। ये दवाइयां खराब गुणवत्ता की नहीं हैं। ये दवाइयां भारत में बनी हैं, बेहतर प्रयोगशालाओं में परखी गई हैं और इसलिए सस्ती हैं। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में इन दवाइयों की मांग हो रही है।

जन औषधि दिवस के अवसर पर शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए योजना के लाभार्थियों से बातें कर रहे थे, उसी दौरान देहरादून से एक लाभार्थी महिला दीपा शाह ने भावुक होते हुए प्रधानमंत्री मोदी को भगवान बताया। महिला की बातें सुनकर प्रधानमंत्री की भी आंखें भर आईं। 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के लाभार्थियों और जन औषधि केन्द्रों के स्टोर मालिकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से बातचीत की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकारें कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए हर संभव कदम उठा रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत के पास अत्यन्त कुशल चिकित्सक और चिकित्सा संसाधन मौजूद हैं। साथ ही नागरिकों के बीच इस संबंध में पूरी जागरूकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में सतर्क नागरिकों को बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जिन लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है उन्हें आवश्यक निगरानी में रखा गया है। लेकिन यदि किसी व्यक्ति को अपने संक्रमित साथी के संपर्क में आने का संदेह है, तो उसे भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। इसकी बजाय उसे अस्पताल में जाकर जांच करानी चाहिए। परिवार के अन्य सदस्यों के भी संक्रमित होने का खतरा ज्यादा रहता है, ऐसी स्थिति में उन्हें भी आवश्यक परीक्षण कराने चाहिए।’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस के बारे में किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने का अनुरोध किया और सलाह दी कि केवल डॉक्टर का परामर्श लेना और मानना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘और हां पूरी दुनिया अब नमस्ते करने की आदत डाल रही है। यदि किसी कारणवश हमने यह आदत छोड़ दी है, तो हाथ जोड़कर नमस्ते करने की आदत दोबारा डालने का यह बिल्कुल उचित समय है। (पीआईबी)

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »