ऋषिकेष/देहरादून : 4 अप्रैल। यात्रा प्रशासन संगठन द्वारा चारधाम यात्रा तैयारी समीक्षा बैठक गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में ऋषिकेश स्थित नगर निगम सभागार में आज 4 अप्रैल पूर्वाह्न 11 बजे दिन से शुरू होगी तथा देर शाम तक यात्रा तैयारियाें की समीक्षा होगी। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक/ जिलाधिकारी/ चारधाम यात्रा से जुड़े सभी विभागों/ संस्थाओं के शीर्ष अधिकारी, मौजूद रहेंगे। अधिकारियों से कहा गया है कि सुसंगत सूचना एवं प्रगति आख्या बैठक में रखें।
अपर आयुक्त/यात्रा प्रशासन संगठन के विशेष कार्याधिकारी नरेन्द्र सिंह क्वीरियाल ने यह जानकारी दी है।
उल्लेखनीय है कि गढ़वाल आयुक्त द्वारा चारधाम यात्रा तैयारियों के संबंध मे विगत 28 फरवरी को आयोजित की जा चुकी है जिसमें यात्रा तैयारियों के निर्देश दिये गये थे।
चारधाम/ श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई, श्री केदारनाथ धाम के 6 मई, तथा श्री गंगोत्री धाम एवं यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया 3 मई को खुल रहे है। उल्लेखनीय है कि चारधाम यात्रा की यह बैठक पहले 2 अप्रैल को आयोजित होनी थी जिससे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया ।