UTTARAKHAND

राज्य में वन्यजीव बोर्ड का पुनर्गठन

देवभूमि मीडिया ब्यूरोराज्य वन्यजीव बोर्ड का पुनर्गठन कर दिया गया है। इनमें तीन गैर सरकारी संगठनों और सात गैर सरकारी सदस्यों को दो साल के लिए नामित किया गया है।

बता दें कि राज्य में वन्यजीव बोर्ड के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होते हैं, जबकि उपाध्यक्ष वन मंत्री होते हैं। इसके अलावा राज्य के पुलिस महानिदेशक सहित कुल 15 पदेन सदस्य और 16 सदस्य राज्य सरकार की ओर से नामित किए जाते हैं।

गैर सरकारी सदस्य

अनूप शाह, नैनीताल (जाने-माने फोटोग्राफर)

  • अनिल कुमार दत्त (सेवानिवृत्त आईएफएस)

  • बीएस बोनाल (सेवानिवृत्त अपर महानिदेशक, वन्यजीव)

  • फैज आफताब, देहरादून

  • मंयक तिवारी, नैनीताल

  • संजय सोंधी, तितली ट्रस्ट, देहरादून

  • ओम प्रकाश भट्ट, सर्वोदय केंद्र चमोली

गैर सरकारी संस्थाएं

इंडिया, विश्व प्रकृति निधि, भारत

  • हिमालयन एनवायरमेंट स्टडीज एंड कंजरवेशन ऑगेजाइजेशन (हेस्को) देहरादून

  • हिमालय एक्सन रिसर्च सेंटर, देहरादून

Related Articles

Back to top button
Translate »