भारत पहुंचे गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि लुइस और लेयेन, गार्ड ऑफ ऑनर से हुआ स्वागत

भारत पहुंचे गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि लुइस और लेयेन, गार्ड ऑफ ऑनर से हुआ स्वागत
नई दिल्ली ।
गणत्रंत दिवस समारोह में शामिल होने के लिए यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन रविवार शाम 5 बजे के करीब राजधानी दिल्ली पहुंचे। दिल्ली पहुंचने पर दोनों मेहमानों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बता दें कि दोनों 77वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं। यह पहली बार है जब यूरोपीय संघ के दो शीर्ष अधिकारी एक साथ भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में भाग ले रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत
यूरोपीय संघ के दोनों शीर्ष अधिकारियों के दिल्ली पहुंचने पर वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने दोनों का स्वागत किया। बता दें कि 1950 से भारत गणतंत्र दिवस समारोह में किसी विदेशी देश के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करता आ रहा है। यह परंपरा भारत की विदेश नीति और उसके अंतरराष्ट्रीय संबंधों को दर्शाती है। शीत युद्ध के समय भारत ने गुटनिरपेक्ष आंदोलन से जुड़े नेताओं को आमंत्रित किया, जबकि हाल के वर्षों में अपने करीबी और रणनीतिक साझेदार देशों के नेताओं को यह सम्मान दिया गया है।
27 जनवरी को होगा भारत–यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन
गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के अगले दिन, 27 जनवरी को भारत–यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन होगा। इस बैठक में दोनों पक्ष व्यापार, निवेश, सुरक्षा और तकनीक के क्षेत्र में सहयोग पर बातचीत करेंगे। इस दौरे को भारत और यूरोपीय संघ के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।



