गैस सिलिंडर से भरे ट्रक में कैसे लगी आग रिपोर्ट से हुआ खुलासा
जब ट्रक में आग लगने के बाद बम की तरह फटने लगे गैस सिलिंडर
जिलाधिकारी ने गैस कंपनी से मांगा जवाब
रुद्रप्रयाग : शुक्रवार सुबह-सुबह करीब छह बजे ऋषिकेश- बद्रीनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग पर खांकरा से पहले पूरा इलाका गैस सिलिंडरों के आग पकड़ने के बाद हुए लगातार धमाकों से दहल उठा। इस दौरान सिलिंडर ले जा रहा ट्रक पूरी तरह जलकर लोहे के ढेर में बदल गया। गैस सिलिंडरों में लगी आग के कारण रह-रह कर हो रहे सिलिंडरों में विस्फोट इतने जबरदस्त थे कि सिलेंडर के टुकड़े पांच -पांच सौ मीटर दूर तक जा गिरे। इतना
ही नहीं कुछ सिलिंडरों और सिलिंडरों के धमाके से तो हवा में ही फटते देखे गए। गनीमत यह रही कि सुबह के वक़्त हाईवे पर ट्रेफिक के ज्यादा न होने से सड़क पर चल रहे वाहन घटनास्थल से काफी दूर ही रुक गए, अन्यथा किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।
कुछ -कुछ समय के अंतराल में फट रहे गैस सिलिंडर के खतरे को देखते हुए फायर ब्रिगेड भी घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग दो घंटे बाद विस्फोट थमे, तब तक ट्रक के परखच्चे उड़ चुके थे,और वह लोहे के कूड़े का रूप ले चुका था।
वहीँ रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने गैस कंपनी से आग लगने के कारणों पर जबाव मांगा है और एसडीएम सदर मुक्ता मिश्र को इसकी जांच सौंपी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 282 इंडेन गैस से सिलेंडर लेकर हरिद्वार से चला यह ट्रक रुद्रप्रयाग जा रहा था और सिलेंडरों की आपूर्ति रुद्रप्रयाग की मंदाकिनी गैस एजेंसी को होनी थी।
ट्रक चालक गुरुचरण सिंह ने पुलिस को बताया कि जैसे ही ट्रक रुद्रप्रयाग से 12 किलोमीटर पहले खांकरा गांव के पास पहुंचा, चालक के केबिन में धुआं उठने लगा।उन्होंने ट्रक रोका और परिचालक के साथ नीचे उतर गए। तभी उन्हें इंजन में आग की लपटें नजर आईं, इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते लपटें तेज हो गईं। परिस्थिति की भयावहता को भांप वे अ
पने परिचालक के साथ जान बचाने को वहां से भागे और सुरक्षित स्थान पर शरण ली। इसके बाद सिलेंडरों में विस्फोट शुरू हो गए। विस्फोट की आवाज सुन आसपास के गांव के लोग भी घटनास्थल से कुछ दूर जमा हो गए।
रुद्रयाग के पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने बताया कि खांकरा गांव के प्रधान प्रदीप मलासी ने पुलिस को घटना की सूचना दी। फौरन रुद्रप्रयाग से फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजी गई, लेकिन जबरदस्त विस्फोटों के बीच फायर ब्रिगेड के लिए मौके तक जाना सुरक्षित नहीं था। धमाके शांत होने के बाद ही फायर ब्रिगेड वहां पहुंची।
शुक्र यह रहा कि सुबह का वक्त होने के कारण हाईवे पर यातायात कम था। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। एसपी ने बताया कि इस बीच बदरीनाथ जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेजा गया, हालांकि करीब नौ बजे हाईवे पर यातायात पूरी तरह सुचारु कर लिया गया था।
जांच रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिरोबगड़ के समीप भूमरागढ़ में सीरियल ब्लास्ट की जांच रिपोर्ट की प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आयी है। इसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रसोई गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग ट्रक के इंजन में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। जिससे आग केबिन तक पहुंची। शनिवार को एसडीएम सदर मुक्ता मिश्रा ने मामले की जांच शुरू की।
इस दौरान उन्होंने इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) के सीनियर मैनेजर से भी बातचीत की। साथ ही मंदाकिनी गैस एजेंसी के प्रबंधक और ट्रक चालक से भी पूछताछ की गई। प्रारंभिक जांच में ट्रक में आग की घटना का अचानक होना पाया गया है। डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि अभी तक जो भी तथ्य मिले हैं, उसके हिसाब से ट्रक न तो ओवरलोडेड था और ना ही ओवरस्पीड।
ट्रक के इंजन में हुए शॉर्ट सर्किट से जब केबिन में आग लगी थी तो चालक गुरुशरण सिंह ने वाहन में मौजूद अग्निशमन उपकरण से आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण वह आग पर काबू नहीं पा सका। डीएम ने बताया कि वाहन में किसी प्रकार की गड़बड़ी को लेकर तकनीकी जांच होनी शेष है। रिपोर्ट के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है।
कैसे फट रहे थे गैस सिलिंडर जरा वीडियो में देखिये …….