NATIONAL

क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र (Regional Science Center) देहरादून ने मनाया अपना पाँचवां स्थापना दिवस 

एस एंड टी और इनोवेशन विकास की रीढ़ है और इस क्षेत्र में भारत विकसित राष्ट्रों के साथ खड़ा : डॉ. राजेंद्र डोभाल

देवभूमि मीडियाब्यूरो

देहरादून : क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र का पांचवा स्थापना दिवस यूकोस्ट के विज्ञान धाम परिसर में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रियर एडमिरल ओपीएस राणा, एवीएसएम, वीएसएम (सेवानिवृत्त), पूर्व महानिदेशक, नौसेना आयुध निरीक्षण एवं पूर्व महाप्रबंधक ब्रह्मोस एयरोस्पेस तथा विशेष अतिथि एसीसी विंग के कमांडर ब्रिगेडियर शैलेश सती थे। डॉ. राजेंद्र डोभाल, महानिदेशक यूकॉस्ट ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत से किया। अपने स्वागत भाषण में डॉ डोभाल ने भारतीय वैज्ञानिक संस्थानों एवं उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एस एंड टी और इनोवेशन विकास की रीढ़ है और इस क्षेत्र में भारत विकसित राष्ट्रों के साथ खड़ा है।

श्री जी.एस. रौतेला, पूर्व डीजी एनसीएसएम तथा वर्तमान में सलाहकार साइंस सिटी देहरादून ने ”कम तापमान पर पदार्थ” विषय पर तरल नाइट्रोजन के साथ कुछ सुंदर प्रयोगों का प्रदर्शन किया, जिन्हें प्रतिभागियों ने बहुत सराहा।

अपने भाषण में, रियर एडमिरल राणा ने प्रतिभागियों के लिए आयुध निर्माण के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विभिन्न पहलुओं तथा प्रक्रिया पर बात की।

ब्रिगेडियर सती ने अपने संबोधन में अपने कैडेट्स के लिए विभिन्न प्रोग्राम आयोजित करने के लिए महानिदेशक डॉ डोभाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने अभिनव विचारों को पोषित करने के लिए इनोवेशन हब में कुछ कैडेट भेजने की इच्छा भी जताई।

अंत में, डॉ डोभाल ने रियर एडमिरल राणा और ब्रिगेडियर सती को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किए। एसीसी कैडेट्स के समूह ने विभिन्न साइंस दीर्घाओं का भ्रमण किया और केंद्र में 3डी विज्ञान फिल्म का आनंद उठाया। कार्यक्रम में एसीसी विंग के कुल 125 कैडेट्स तथा यूकोस्ट स्टाफ ने भाग लिया। कार्यक्रम में डॉ डीपी उनियाल, संयुक्त निदेशक यूकोस्ट, डॉ बीपी पुरोहित, डॉ आशुतोष मिश्रा, श्री अमित पोखरियाल और डॉ अपर्णा शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Regional Science Center (RSC) Dehradun celebrated its 5th Foundation Day
The fifth foundation day of Regional Science Center celebrated at Vigyan Dham premises of UCOST. The chief guest of the program was Rear Admiral OPS Rana, AVSM, VSM (Retd), former Director General, Naval Armament Inspection and former General Manager BrahMos Aerospeace and special guest was Brigadier Shailesh Sati, Commander of ACC Wing. Dr Rajendra Dobhal, Director General UCOST welcome the guests with bouquet. In his welcome speech, Dr Dobhal shed light on Indian scientific institutions and their contributions in development of the country. He said that S&T and Innovation is the backbone of development and India is frontrunner in this field. Sri G.S. Rautela, former DG NCSM and presently Advisor Science City Dehradun showed demonstrations of experiments on “Matter at Low Temperature”. He demonstrated some beautiful experiments with liquid nitrogen, which were enjoyed by the gentlemen cadets. Later in his speech, Rear Admiral Rana spoke on process of development of armaments and S&T aspect of them to the participants. Brigadier Sati in his address expressed gratitude to the Director General Dr Dobhal for facilitation of his cadets at the center. He also showed his willingness of sending some cadets at Innovation Hub for nurturing their innovative ideas. In the end, Dr Dobhal presented memento as token of respect to Rear Admiral Rana and Brigadier Sati. The group of ACC cadets visited galleries and enjoyed 3D science film at the center. A total of 125 cadets of ACC Wing of Indian Militry Academy (IMA), their teachers and officers participated in the program. Dr DP Uniyal, Joint Director UCOST, Dr BP Purohit, Dr Ashutosh Mishra, Sri Amit Pokhriyal and Dr Aparna Sharama and UCOST staff were present on the occasion.  

Related Articles

Back to top button
Translate »