CRIME

भर्ती घोटाले का मास्टरमाइंड हाकम सिंह फिर दबोचा गया

देहरादून, 21 सितंबर। उत्तराखंड की प्रतियोगी परीक्षाओं को बार-बार कलंकित करने वाला भर्ती घोटाले का मास्टरमाइंड हाकम सिंह एक बार फिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। शनिवार को पुलिस और एसटीएफ ने उसे उसके साथी पंकज गौड़ के साथ पटेल नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई स्नातक स्तरीय परीक्षा से ठीक एक दिन पहले की गई।

जांच में पता चला कि दोनों अभ्यर्थियों को पास कराने का झांसा देकर 12 से 15 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। योजना यह थी कि यदि उम्मीदवार अपने प्रयास से चयनित हो जाए, तो पैसे अपने पास रखे जाएं; अन्यथा अगली परीक्षा में “एडजस्ट” करने के नाम पर अभ्यर्थियों को दोबारा झांसे में लिया जाए।

दोनों आरोपितों पर उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम एवं रोकथाम के उपाय) अध्यादेश 2023 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी अजय सिंह और एसटीएफ प्रमुख नवनीत भुल्लर ने स्पष्ट किया कि इस प्रकरण से परीक्षा की शुचिता और गोपनीयता प्रभावित नहीं हुई है।

 

इधर, उत्तराखंड बेरोज़गार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने रविवार दोपहर प्रेस वार्ता बुलाकर नकल माफिया की गतिविधियों पर बड़ा खुलासा करने की घोषणा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »