ALMORACOVID -19UTTARAKASHIUTTARAKHAND

कोरोना से लड़ाई में सबसे पहले जीत रहे अल्मोड़ा और उत्तरकाशी जिला

उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ- साथ ठीक होने वाले भी बढ़ रहे

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून। कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के दौर में उत्तराखंड के लिए राहत की खबर यह है कि यहां पर्वतीय जिलों में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। राज्य में कोरोना संक्रमण से पीड़ित रोगियों की ठीक होने की औसत दर 52.9 फीसदी है। यह आंकड़ा 12 जून को दोपहर ढाई बजे के बुलेटिन के अनुसार है। 
सामाजिक चिंतक अनूप नौटियाल लगातार हफ्ते दर हफ्ते उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। उनका कहना है कि कोरोना ने राज्य के पर्वतीय जिलों में कई दिन बाद अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, लेकिन रिकवरी रेट के मामले में ये जिले अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अल्मोड़ा, उत्तरकाशी और चमोली जिले के आंकड़ों के आधार पर ऐसा कहा जा सकता है। 

नौटियाल के अनुसार, अल्मोड़ा जिला में रिकवरी रेट 96 फीसदी, उत्तरकाशी में 85 फीसदी, ऊधमसिंह नगर जिला में 76 फीसदी, चमोली में 70 फीसदी, नैनीताल में 65 फीसदी, चंपावत में 63,पौड़ी गढ़वाल जिला में 53, पिथौरागढ़ में 53 फीसदी, बागेश्वर में 45,देहरादून में 45 फीसदी, हरिद्वार में 43, टिहरी गढ़वाल में 39 तथा रुद्रप्रयाग जिला में कोरोना संक्रमण से रिकवरी रेट मात्र सात फीसदी है। कुल मिलाकर अभी तक राज्य में 1692 रोगियों में 895 ठीक हो गए हैं। 
वहीं स्वास्थ्य विभाग के शुक्रवार दोपहर जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 771 है। अभी तक राज्य में कोरोना संक्रमित 19 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन अभी तक किसी की भी मृत्यु कोरोना संक्रमण से होने की पुष्टि नहीं हुई है।  
उत्तराखंड में अभी तक जांचे गए कुल सैंपल में से मात्र 4.53 फीसदी की पॉजिटिव पाए गए। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण का पिछले सात दिनों का डबलिंग रेट 17.28 दिन है।
वहीं रात नौ बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, कोरोना संक्रमण के 32 और मामले सामने आने से राज्य में कोविड-19 रोगियों की संख्या 1724 हो गई। जबकि  देहरादून और काशीपुर में कोरोना संक्रमित दो रोगियों की मृत्यु हो गई, जिनकी मृत्यु की वजह अभी पता नहीं चल पाई है।
इस रिपोर्ट के अनुसार, हरिद्वार में 24, देहरादून व टिहरी गढ़वाल में दो-दो तथा यूएस नगर में चार नये मामले सामने आए हैं। देहरादून में दून अस्पताल का एक हेल्थ केयर वर्कर कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »