ALMORACOVID -19UTTARAKASHIUTTARAKHAND
कोरोना से लड़ाई में सबसे पहले जीत रहे अल्मोड़ा और उत्तरकाशी जिला
उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ- साथ ठीक होने वाले भी बढ़ रहे
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के दौर में उत्तराखंड के लिए राहत की खबर यह है कि यहां पर्वतीय जिलों में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। राज्य में कोरोना संक्रमण से पीड़ित रोगियों की ठीक होने की औसत दर 52.9 फीसदी है। यह आंकड़ा 12 जून को दोपहर ढाई बजे के बुलेटिन के अनुसार है।
सामाजिक चिंतक अनूप नौटियाल लगातार हफ्ते दर हफ्ते उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। उनका कहना है कि कोरोना ने राज्य के पर्वतीय जिलों में कई दिन बाद अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, लेकिन रिकवरी रेट के मामले में ये जिले अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अल्मोड़ा, उत्तरकाशी और चमोली जिले के आंकड़ों के आधार पर ऐसा कहा जा सकता है।
पहाड़ों का बेहतर रिकवरी रेट :
भले ही कोरोना ने #Uttarakhand के पर्वतीय जिलों मे अपनी मौजूदगी देर से दर्ज कराई, लेकिन रिकवरी रेट के मामले मे इनका प्रदर्शन बेहतर रहा है I अल्मोड़ा, उत्तरकाशी और चमोली के आंकड़े तो यही तस्दीक कर रहे हैं I
सोर्स: 2.30 PM रिपोर्ट, June 12, 2020 pic.twitter.com/hSWzKDVEKl— Anoop Nautiyal (@Anoopnautiyal1) June 12, 2020