TEMPLES
केदारनाथ धाम के रावल श्री 1008 जगतगुरु भीमशंकर लिंग जी पहुंचे उखीमठ


देहरादून : केदारनाथ के 324 वें रावल 1008 जगतगुरु भीमशंकर लिंग जी महास्वामी , भगवान केदारनाथ के गद्दीस्थल, ऊषामठ (ऊखीमठ) पहुँच गए हैं। उनके श्री केदारनाथ भगवान के शीतकालीन गद्दीस्थल पर पहुँचने पर बारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाटोद्घाटन को लेकर चल रही चर्चाओं पर भी विराम लग गया है। उखीमठ पहुँचने पर श्री रावल जी का स्वागत किया गया। श्री श्री 1008 जगद्गुरु भीमाशंकर लिंग का कहना है कि ,” धर्म और मठ की परंपरा की रक्षा के लिए वे अपने पूर्व रावलों और गुरुओं की भांति कभी भी जान की भी परवाह नही करेंगे।”
उन्होंने बताया कि जगद्गुरु श्री श्री 1008 भीमाशंकर लिंग जी का नांदेड़ से चलने से पहले उनका स्वस्थ परीक्षण हुआ ।और उखीमठ पंहुचने के बाद भी रावल जी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। स्वास्थ्य परीक्षण में श्री रावल जी और उनके सेवकों का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक पाया गया है। वे श्री केदारनाथ धाम के कपाटोद्घाटन तक ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर परिसर स्थित अपने आवास में फिलहाल एकान्तवास में ही रहेंगे।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.