देश भर में रानीखेत छावनी को तीसरा स्थान,सीईओ को मिला प्रशस्ति पत्र
- सीईओ ज्योति को ऑफीसर इन कमांडिंग से मिला सम्मान
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
रानीखेत (अल्मोड़ा) : रानीखेत छावनी की मुख्य अधिशासी अधिकारी ज्योति कपूर को जनरल ऑफीसर कमांडिंग इन चीफ मध्य कमान की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। उन्हें यह प्रशस्ति पत्र स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 में रानीखेत छावनी को देश भर में तीसरा स्थान मिला है। यह प्रशस्ति पत्र उन्हें छावनी क्षेत्र में अभूतपूर्व व सराहनीय विकास कार्यों के लिए दिया गया है।
जनरल ऑफीसर कमांडिंग इन चीफ, मध्य कमान ले. जनरल बीएस नेगी की ओर से छावनी परिषद रानीखेत की मुख्य अधिशासी अधिकारी ज्योति कपूर को प्रशस्ति पत्र दिया गया है। सार्थक कर्तव्यनिष्ठा एवं दक्षता का परिचय देते हुए मिसाल पेश करने के लिए उनकी सराहना की है। वहीँ सीईओ ने रानीखेत को आदर्श कैंट का दर्जा दिलाने व विकास के लिए तत्पर रहने का संकल्प जताया है।
गौरतलब है कि सीईओ ज्योति कपूर के कार्यकाल में स्वच्छता सर्वेक्षण में रानीखेत छावनी को भारतवर्ष में तीसरा स्थान हासिल हुआ। रानीखेत खुले में शौच मुक्त छावनी भी घोषित हुई। प्रशस्ति पत्र से सम्मानित की गईं सीईओ ज्योति कपूर ने विकास कार्यों का ब्योरा व उपलब्धियां बताईं।
उन्होंने कहा कि सीतापुर आंख अस्पताल का भूमि अधिग्रहण, रानीखेत कैंट में वर्षों से लंबित दाखिल खारिज के मामलों का निस्तारण, रानी झील एडवेंचर पार्क की शुरुआत, बॉयो टॉयलेट की स्थापना, एसटीपी निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कराकर ग्रांट के लिए प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजे जाने, राजस्व में वृद्धि, सार्वजनिक शौचालयों, यूरीनलों की मरम्मत सहित तमाम विकास कार्य कराए गए हैं। पार्किंग निर्माण सहित कई विकास कार्य अब भी प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा, रानीखेत को आदर्श कैंट का दर्जा दिलाने के साथ नागरिकों की समस्याओं के समाधान को लगातार प्रयासरत हैं।