UTTARAKHAND

राजीव भरतरी बने वन विभाग के नए HoFF

1986 बैच के IFS राजीव भरतरी बने उत्तराखंड वन विभाग के नए मुखिया

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून :  वन विभाग के नए मुखिया (हेड आफ फॉरेस्ट फोर्स) के पद पर वरिष्ठ आइएफएस राजीव भरतरी की ताजपोशी हो गई है। विभाग की वर्तमान मुखिया रंजना काला का सेवा काल 31 दिसंबर को समाप्त हो गया है और वे सेवानिवृत्त हो गयीं हैं।

वन विभाग की मौजूदा मुखिया रंजना काला ने इसी साल 31 अक्टूबर को वन विभाग के मुखिया की जिम्मेदारी संभाली थी वहीं 24 दिसंबर को नए मुखिया के चयन के मद्देनजर हुई डीपीसी में 1986 बैच के आइएफएस अधिकारी राजीव भरतरी, 1987 बैच के विनोद कुमार सिंघल, अनूप मलिक व ज्योत्सना सितलिंग के नामों पर चर्चा हुई थी। लेकिन वरिष्ठता में सबसे ऊपर होने के मद्देनजर डीपीसी में भरतरी के नाम पर मुहर लगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विनोद कुमार सिंघल वन विभाग के मुखिया बनने के लिए जोर लगाए हुए थे लेकिन राजीव भरतरी की स्वच्छ छवि के आगे वे कहीं टिक नहीं पाए। 

गौरतलब हो कि अधिकारी रंजना को 31 अक्टूबर को पीसीसीएफ जयराज के रिटायरमेंट के बाद नियुक्त किया गया था। उस वक्त वे पीसीसीएफ (वन्यजीव) का जिम्मा संभाल रही थीं। आईएफएस रंजना काला इस पद तक पहुंचने वाली दूसरी महिला थीं। इससे पहले वीना शेखरी प्रदेश की पहली महिला हॉफ बनी थीं। वहीं, वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इस पद तक पहुंचने वाली महिला वन अधिकारियों में आईएफएस  रंजना काला का देश में तीसरा नंबर था।

वहीं मुख्यमंत्री के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद और दिल्ली शिफ्ट होने की वजह से फ़ोन पर ही वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री का अनुमोदन प्राप्त किया 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »