NATIONAL

राहुल गांधी से दूसरे दिन 10 घंटे पूछताछ,आज फिर होगी प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेशी।

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गांधी के जवाब से प्रवर्तन निदेशालय अभी भी संतुष्ट नहीं है। राहुल गांधी से दूसरी दिन भी ईडी ने 10 घंटे से ज्यादा पूछताछ की और अब आज तीसरे दिन भी प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि इस दौरान कांग्रेस नेताओं को प्रदर्शन जारी रहा और कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी को भाजपा झूठे आरोप में फंसा रही है और गांधी परिवार को बदनाम करने की साजिश रची है।
राहुल गांधी से अभी तक 21 घंटे की पूछताछ
ईडी ने अभी तक राहुल गांधी से कुल 21 घंटे तक पूछताछ की है। सोमवार को पहली पूछताछ के दौरान राहुल गांधी से 10 घंटे तक पूछताछ की, वहीं दूसरे दिन मंगलवार को 11 घंटे से ज्यादा पूछताछ करने के बाद आज फिर से बुलाया है।
राहुल गांधी से बैंक खातों को लेकर किए सवाल
राहुल गांधी से ईडी ने बैंक खाते समेत कई बातों को लेकर पूछताछ की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करते रहे। दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस कार्यालय के आसपास के इलाके में धारा 144 लगा दी है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, एआईसीसी सचिव प्रणव झा और एनएसयूआई प्रमुख नीरज कुंदन दिल्ली के वसंत कुंज थाने में हिरासत में रहे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ED द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को ‘कांग्रेस मुक्त’ भारत बनाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है।
जानिए क्या है नेशनल हेराल्ड केस
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 2012 में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें जानकारी दी गई थी कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीज, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे ने धोखाधड़ी के जरिए घाटे में चल रहे नेशनल हेराल्ड अखबार को हथिया लिया था और उससे प्राप्त धन का दुरुपयोग किया।

Related Articles

Back to top button
Translate »