DEHRADUN

ऋषिकेश में राहुल ने जब खरीदी मूंगफली

यह दिन उनके जीवन का खास दिन

ऋषिकेश :  शिवशंकर ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कांग्रेस में सर्वेसर्वा हैस‌ियत रखने वाले राहुल गांधी कभी उससे रुबरु होंगे। सोमवार को जब राहुल गांधी सामने आए तो एक पल यकीन नहीं हुआ। जब राहुल ने 50 रुपये की मूंगफली देने को कहा तो वह खुशी से फूला नहीं समाया। नटराज चौक पर ठेली में मूंगफली बेचकर परिवार का भरण पोषण करने वाले शिव शंकर प्रसाद की जिंदगी में वो दिन आया जो उन्हें हमेशा याद रहेगा।

दोपहर करीब एक बजे का रहा होगा, उसकी ठेली के सामने एक काले रंग की लक्जरी कार रुकी और कार से कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उतरे और बोले भईया 50 रुपये की मूंगफली देना। शिव शंकर अपने सामने राहुल को देखकर भौचक्के रहे गए उन्हें एक पल तो यकीन नहीं हुआ।

तभी पीछे से मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेशाध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी आ गए। मुख्यमंत्री ठेली वाले से बोले भाई इन्हें जानते हो? ठेली वाला तपाक से बोला ‘हां सोनिया गांधी के बेटे हैं। बकौल शिव शंकर गजक का दाम पूछने पर सीएम को बताया कि 20 रुपये का एक पैकेट है। सीएम बोले तो फिर 30 रुपये की मूंगफली और 20 रुपये का गजक दे दो। राहुल ने उन्हें 50 रुपये का नोट थमाते हुए कहा वोट किसको दोगे भईया। जिस पर शिवशंकर तपाक से बोला जिसने हमारे दिन को ख़ास बनाया उसी को देंगे ना ।

शिवशंकर बोले यह दिन उनके जीवन का खास दिन बना है। उन्होंने सपने में भी नहीं सोंचा था कि इतने बड़े लोग मूंगफली खरीदने उसकी ठेली पर आएंगे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »