UTTARAKHAND

प्रवासियों के लिए गढ़वाल में तीन और कुमाऊं में दो जगह बने क्वारंटीन सेंटर

पूल के माध्यम से इन सैंपलों की होगी जांच, एक पूल में 20-20 सैंपल होंगे शामिल

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : उत्तराखंड आने वाले लोगों के लिए हाई कोर्ट के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने गढ़वाल के लिए हरिद्वार, कोटद्वार, मुनिकीरेती और कुमाऊं के लिए हल्द्वानी और रुद्रपुर को सेंटर बनाया गया है।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने प्रवासियों को संस्थागत क्वारंटीन कर सबका सैंपल लेने का अभियान भी शुरू कर दिया है। बृहस्पतिवार को बाहर से आने वाले 230 लोगों के सैंपल लिए गए। पूल के माध्यम से इन सैंपलों की जांच होगी। एक पूल में 20-20 सैंपल शामिल किए जाएंगे। यदि किसी ग्रुप की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो फिर उसके सभी 20 सैंपलों की अलग-अलग जांच होगी।
उन्होंने बताया कि बुधवार देर रात मुंबई से 1607 प्रवासियों को लेकर आई ट्रेन में सवार 479 लोगों को इसी व्यवस्था के तहत पिरान कलियर में क्वारंटीन किया गया। डीएम ने बताया कि जैसे-जैसे प्रवासियों की संख्या बढ़ती रहेगी, उन्हें निर्धारित स्थानों पर क्वारंटीन किया जाता रहेगा।
जब तक सैंपलों की रिपोर्ट नहीं आ जाती, ये लोग इन्हीं सेंटरों में रहेंगे। रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो आइसोलेट कर इलाज किया जाएगा। जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आएगी उन्हें घर भेज दिया जाएगा। क्वारंटीन सेंटरों में सभी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं।
मुंबई से आए 479 लोगों के अलावा सड़क मार्ग से आने 127 लोगों को भी संस्थागत क्वारंटीन कर दिया गया। इसमें नारसन बॉर्डर से 78, भगवानपुर काली नदी से 27 और मंडावर से 20 लोग शामिल हैं। ये लोग हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान से यहां आ रहे थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »