UTTARAKHAND

धर्मांतरण के विरोध में पुरोला नगर व्यापार मंडल की ओर से क्षेत्र में बाजार बंद,मांगे पूरी न होने पर रवांई घाटी में उग्र आंदोलन की चेतावनी

देवभूमि मीडिया ब्यूरो– धर्मांतरण मामले के विरोध में सोमवार को पुरोला नगर व्यापार मंडल की ओर से क्षेत्र में बाजार बंद रखा गया। इस दौरान सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहेप्रदर्शन में विभिन्न हिंदू संगठन और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।

 

बता दें कि कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस भी निकाला। साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने मांगे पूरी न होने पर रवांई घाटी में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि कुछ बाहरी लोगों द्वारा गरीबों को लालच देकर धर्मांतरण किया जा रहा है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बाद प्रदर्शनकारी तहसील में धरना देंगे और सीएम धामी को ज्ञापन भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »