देवभूमि मीडिया ब्यूरो –– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम पर ‘वीर बाल दिवस’ पर गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के पुत्रों को नमन किया।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘वीर बाल दिवस’ पर श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के साहिबजादों के बलिदान को कोटि-कोटि नमन! साहिबजादों का पावन बलिदान युगों-युगों तक राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए हम सभी को प्रेरणा प्रदान करेगा।
#WATCH | UP CM Adityanath observes 'Veer Bal Diwas', pays obeisance to Sahibzada Baba Zorawar Singh Ji & Sahibzada Baba Fateh Singh Ji, who laid down their lives for defending their faith, by carrying the Holy Book on his head, at a program at his official residence in Lucknow pic.twitter.com/YR4iYb0lBz
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 26, 2022
Contents
देवभूमि मीडिया ब्यूरो –– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम पर ‘वीर बाल दिवस’ पर गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के पुत्रों को नमन किया।उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘वीर बाल दिवस’ पर श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के साहिबजादों के बलिदान को कोटि-कोटि नमन! साहिबजादों का पावन बलिदान युगों-युगों तक राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए हम सभी को प्रेरणा प्रदान करेगा।