लोक विरासत कार्यक्रम 12 अगस्त को ब्राहमणवाला में होगा
देहरादून । लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी के 68वें जन्मदिवस पर लोक विरासत 2017 के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन 12 अगस्त को सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल ब्राहमणवाला हरिद्वार रोड पर किया जायेगा और इस अवसर पर युवा कलाकारों को मौका दिया गया है जो नेगी के पुराने गीतों को गाकर सभी को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। इस आयोजन में स्वयं लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी भी मौजूद रहेंगे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए गणेश खुगशाल गणी ने कहा कि हृदयधात से उबरने के पश्चात पहल बार नरेन्द्र सिंह नेगी किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शिरकर करेंगे। उनका कहना है कि यह आयोजन गढ़कला सांस्कृतिक संस्थान के तत्वावधान में आयोजित किया जायेगा। इस लोक विरासत 2017 में लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी की उपस्थिति में पन्द्रह साल से कम आयु के नवोदित कलाकार लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी के लिखे व गाये शुरूआती दौर के गीतों का गायन करेंगे।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए विपनि बलूनी ने बताया कि तमाम मंचीय कार्यक्रम के साथ ही साथ दून के विभिन्न विद्यालयों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है और इस दौरान पांच हजार पौधों का रोपण किया जायेगा, इसके लिए निमंत्रण पत्र एवं पास की व्यवस्था की गई है, जो राजधानी के अनेक क्षेत्रों में उपलब्ध होंगें। उनका कहना है कि सोशल बलूनी की सभी शाखाओं, बिनसर पब्लिकेशन डिस्पेंसरी रोड, बलूनी क्लासेस की सभी शाखायें, गढ़ भोज, धरोहर फिल्म मोहकमपुर, गढ़वाल भ्रातृ मंडल क्लेमेनटाउन में उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर अनेक सदस्य मौजूद थे।