जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में सभी के सहयोग की जरूरत
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । कोरोना के कारण उत्पन्न हुई आपात स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा जनता से सहयोग की अपील की गयी है। उनका कहना है कि कल जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में सभी के सहयोग की जरूरत है। लोग सरकार द्वारा दी जा रही हिदायतों को समझें और सर्तकता बरतें।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अपने स्तर से कोरोना से निपटने के लिए सभी एहतिहाती उपाय किये जा रहे है। लोगों को किसी भी बात को लेकर डरने की कोई जरूरत नहीं है। कोरोना से निपटने के लिए राज्य का स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से तैयार है। किसी चीज की कोई कमी नहीं है। सभी जरूरी सामान और सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। दवाएं, राशन, पानी और पेट्रोल तथा डीजल सहित सभी वस्तुएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा हर जरूरत का सामान आप तक पहुंचाने के इंतजाम किये जा रहे है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कल जनता कर्फ्यू का आहवान किया गया है। जिसे बिना जनता के सहयोग के सफल नहीं बनाया जा सकता है इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी है कि कोरोना के खिलाफ लड़ी जाने वाली इस लड़ाई मेें सभी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे और जनता कर्फ्यू को सफल बनाये। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा आपकी सुरक्षा के लिए जो दिशा निर्देश या हिदायतें दी जा रही है उन्हे समझे। क्योंकि सर्तकता और सावधानी से ही कोरोना से बचा जा सकता है।
वहीं, मुख्य सचिव उत्पल कुमार का कहना है कि सरकार और प्रशासन कोरोना को लेकर पूरी तरह सजग है। पल पल की अपडेट सभी जिलों से ली जा रही है उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाये रखने और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की अपील लोगों से की है। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा एहतिहात के तौर पर जो कदम उठाये जा रहे हैं उनके अनुपालन में सहयोग करें, जिससे किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !