PAURI GARHWAL

सड़क का शिलान्यास करने गए मंत्री धन सिंह रावत का हुआ जमकर विरोध!

  • महिलाओं से हुई जमकर धक्का-मुक्की का वीडियो देखिये :-

पौड़ी गढ़वाल : चोपड़ा से खंडखिल ग्राम सभा को जोडऩे के लिए बनाये जा रहे संपर्क मार्ग के लिए पेड़ काटने का विरोध कर रहे ग्रामीणों का उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत को अपने ही घर में लोगों का विरोध झेलना पड़ा। उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत थलीसैंण के निकटवर्ती इलाके में चोपड़ा-खंडखिल संपर्क मार्ग का शिलान्यास करने पहुंचे थे। लौटते वक्त मामाकोट के ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। इतना ही नहीं ग्रामीण महिलाओं ने मंत्री के साथ धक्का-मुक्की और नारेबाजी करते हुए उन्हें दौड़ा दिया। महिलाओं का मंत्री के आगे आक्रोश देखकर पुलिस और प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। किसी तरह  राज्य मंत्री को वहां से सुरक्षित निकाला गया।

खंडकिल गांव के लिए जाने वाले पैदल रास्ते में महिलाओं एवं राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के बीच हुई धक्का-मुक्की हुई। इसका वीडियो सोशल मडिया पर वायरल हुआ है। इधर, एसडीएम मायादत्त जोशी ने बताया कि एक किमी सड़क का शिलान्यास करने के लिए राज्य मंत्री खंडकिल गांव पैदल रास्ते से होते जा रहे थे तो इस बीच कुछ चोपड़ा गांव की कुछ महिलाएं सड़क को लेकर हल्ला करने लगी। ग्रामीण महिलाओं का तर्क था इस सड़क के लिए जो जंगल काटा जा रहा है, वह उनकी आजीविका का आधार है। इसमें बांज, बुरांश, काफल, उत्तीस के पेड़ हैं। इनसे उन्हें चारापत्ती मिलती है। जंगल की कीमत पर सड़क निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने मंत्री के सामने कार्यदायी संस्था पर आरोप लगाया कि पेड़ भी बगैर अनुमति के काटे जा रहे हैं। 

डा. धन सिंह रावत, राज्य मंत्री के अनुसार मारपीट और धक्कामुक्की जैसी कोई घटना नहीं हुई है। तोड़-मरोड़कर वीडियो वायरल किया गया। यह कांग्रेस की सोची-समझी चाल है। कांग्रेस के कुछ लोग नहीं चाहते हैं कि खंडखिल में रोड जाए, जबकि अधिकतर लोग चाहते हैं कि गांव तक सड़क का निर्माण हो। उक्त क्षेत्र में न तो इनके खेत हैं और न ही इनके जंगल। सड़क सबका अधिकार है। सड़क खंडकिल गांव के लिए थी, चोपड़ा गांव के लिए प्रस्ताव आएगा तो वहां भी बना दी जाएगी

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »