स्वास्थ्य विभाग में प्रमोशन की सौगात, कई अधिकारियों का तबादला…

स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों को होली से पहले सौगात, मिला पदोन्नति का तोहफा,
देहरादून : आदेश के मुताबिक, नैनीताल में तैनात प्रशासनिक अधिकारी देवी दत्त पांडे को जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा और जिला चिकित्सालय चंपावत में तैनात रवींद्र कुमार को सीएमओ चंपावत कार्यालय में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नति के साथ तैनाती दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को कर्मचारियों को होली से पहले पदोन्नति का तोहफा दिया। सभी के पदोन्नति के साथ ही नवीन तैनाती स्थल के आदेश भी जारी हो गए।
प्रभारी महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. सुनीता टम्टा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, नैनीताल में तैनात प्रशासनिक अधिकारी देवी दत्त पांडे को जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा और जिला चिकित्सालय चंपावत में तैनात रवींद्र कुमार को सीएमओ चंपावत कार्यालय में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नति के साथ तैनाती दी गई है। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भावना पंत को मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नति देते हुए खटीमा से सीएमओ ऊधमसिंह नगर स्थानांतरित किया गया है।
विभाग ने 21 प्रधान सहायकों को प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नति दी है। पदोन्नति के साथ विपिन कुमार को पौड़ी से हरिद्वार, अनीता सोन को मोतीनगर हल्द्वानी से हल्द्वानी, दीपा जोशी को नैनीताल से कार्यालय निदेशक कुमाऊं मंडल, पान सिंह को महानिदेशालय, विजयपाल को बागेश्वर से सीएमओ बागेश्वर, सुभाष चंद को हरिद्वार से पौड़ी, रविंद्र कुमार डोगरा को पौड़ी से रुद्रप्रयाग, ललित मोहन जोशी को देहरादून से गेठिया, पुष्पा रावत को अल्मोड़ा से सोमेश्वर, अनीता रानी शर्मा को हरिद्वार से उत्तरकाशी, प्रमोद कुमार को हरिद्वर से चमोली, योगेश चंद्र शर्मा को टिहरी से पौड़ी, अंशु कुमार तोमर को पौड़ी से हरिद्वार, संजय जोशी को अल्मोड़ा से बागेश्वर, अंजू को नैनीताल से अल्मोड़ा, सुलोचना साहू को अल्मोड़। वहीं गबर सिंह रावत को हरिद्वार से ऋषिकेश, कायम रजा जैदी को रुद्रप्रयाग से टिहरी, भुवनेश चंद्र आर्य को चमोली से रुड़की, दिव्यांग कोटे में संजय उपाध्याय को जिला चिकित्सालय देहरादून से महानिदेशालय देहरादून और देवी दत्त भट्ट को संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर से जिला चिकित्सालय ऊधमसिंह नगर स्थानांतरित किया गया है।