UTTARAKHAND

प्रीतम की जंबो कार्यकारिणी : सभी कार्यकर्ताओं को बना दिया नेता, अब कौन बनेगा कार्यकर्त्ता 

जमीन पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को नए सिरे से खोजना पार्टी के लिए होगा मशक्कत भरा

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की जंबो कार्यकारिणी की आखिरकार काफी लम्बे इंतज़ार के बाद घोषणा हो ही गयी। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की टीम में 22 उपाध्यक्ष, 31 महामंत्री और 98 प्रदेश सचिवों सहित कुल 242 कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है। टीम को देखने पर साफ़ लगता है पार्टी में सभी कार्यकर्त्ता तो नेता बन गए हैं अब जमीन पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को नए सिरे से खोजना पार्टी के लिए कम मशक्कत भरा नहीं होगा। 

विधायक हरीश धामी ने दी कांग्रेस छोड़ने की धमकी

सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा कि प्रदेश संगठन में दिए गए पद से वह इस्तीफा दे रहे हैं। सोमवार को इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह तक पहुंच जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि वे सोशल मीडिया के जरिए ही वह कांग्रेस छोड़ने की तारीख की घोषणा भी करेंगे। धामी की पोस्ट से प्रदेश कांग्रेस में बवाल खड़ा हो गया है। 

जबकि कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील गुलाटी को सौंपी गया है। जबकि विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में इंदिरा हृदयेश और पूर्व स्पीकर गोविंद कुंजवाल समेत 90 लोगों को जगह दी गयी है।

किशोर उपाध्याय के बाद प्रदेश कांग्रेस की बागडोर सँभालने वाले प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को पहले तो पुरानी कार्यकारिणी को भंग कवने में ही पसीने छूट गए बमुश्किल यह ढाई साल बाद भंग हो पाई वहीँ इतना ही समय इन्होने अपनी नई टीम को तैयार करने में लगा दिया क्योंकि एक तरफ किशोर उपाध्याय वाली कार्यकारिणी को भंग करने की प्रक्रिया चल रही थी तो दूसरी तरफ प्रीतम सिंह अपनी टीम में किसको लिया जाय इसपर समय लगा रहे थे।

हालांकि यह भी माना जा रहा था कि प्रीतम सिंह अब तक के प्रदेश अध्यक्षों से छोटी और मजबूत टीम बनाएंगे एकैं लगता है पार्टी नेताओं के दबाव में वे अपनी मर्जी की टीम नहीं बना पाए।  यही कारण रहा कि टीम जंबो होती चली गयी और कार्यकारिणी में 242 कार्यकर्ताओं को टीम में जगह मिल गई।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Related Articles

Back to top button
Translate »