AGRICULTURE

किसानों की आय दोगुनी करने को एक नई शुरुआत कल से

प्रधानमंत्री शनिवार को यूपी के चित्रकूट में करेंगे किसान उत्पादक संगठनों की शुरुआत
देशभर के 10 हजार किसान उत्पादक संगठनों को लांच करेंगे प्रधानमंत्री

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शनिवार को किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य के तहत एक नई शुरुआत करेंगे। इसके तहत देशभर में दस हजार किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को लांच किया जाएगा। एफपीओ देशभर के छोटे व सीमांत किसानों को कृषि में आने वाली चुनौतियों से निपटने में मदद करेगा। इस पहल की शुरुआत यूपी के चित्रकूट में होगी।

देशभर में करीब 86 प्रतिशत किसान छोटे और सीमांत किसान हैं, जिनके पास औसतन जोत क्षेत्र 1.1 हेक्टेयर से भी कम है। लघु, सीमांत और भूमिहीन किसानों को कृषि उत्पादन वाले चरण के दौरान काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इन चुनौतियों में प्रौद्योगिकी, गुणवत्तापूर्ण बीज, उवर्रक और आवश्यक धनराशि सहित कीटनाशकों तक पहुंच शामिल है। आर्थिक क्षमता में कमी के कारण उन्हें अपने उत्पाद के विपणन में भी भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

एफपीओ ऐसे मुद्दों से निपटने में लघु, सीमांत और भूमिहीन किसानों की मदद करता है। एफपीओ के सदस्य प्रौद्योगिकी, निविष्टि, वित्त और बाजार तक बेहतर पहुंच के लिए संगठन में मिलकर अपने कार्यों का प्रबंध करते हैं ताकि उनकी आमदनी तेजी से बढ़ सके। हालांकि किसानों की आय दोगुना करने (डीएफआई) की रिपोर्ट में 2022 तक 7,000 एफपीओ के गठन की सिफारिश की गई है, केन्द्र सरकार ने अगले पांच वर्ष में किसानों के लिए भारी उत्पादन के कारण लागत में बचत सुनिश्चित करने के लिए 10,000 नए एफपीओ का गठन करने की घोषणा की है।

केन्द्रीय बजट 2020-21 में सरकार ने मूल्यवर्द्धन, विपणन और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए ‘एक जिला, एक उत्पाद’ की रणनीति के जरिये कृषि उत्पाद के लिए क्लस्टर दृष्टिकोण अपनाने का प्रस्ताव रखा। नरेन्द्र मोदी सरकार ने ‘किसान उत्पाद संगठनों का गठन और संवर्द्धन (एफपीओ)’ शीर्षक से नई समर्पित केन्द्रीय क्षेत्र की योजना शुरू की, जिसमें 10,000 नए एफपीओ गठित करने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए स्पष्ट रणनीति और प्रतिबद्धता के साथ संसाधनों की व्यवस्था की गई है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »