NATIONAL
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अटल टनल को राष्ट्र को किया समर्पित

प्रधानमंत्री ने हिमाचल की पीरपंजाल पर्वतमाला के सबसे कठिन इलाके में टनल बनाने की उपलब्धि हासिल करने के लिए सीमा सड़क संगठन और भारतीय इंजीनियरों को दी बधाई
टनल से हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लेह और लद्दाख सशक्त होंगे : PM
इस परियोजना से किसान, बागवानी विशेषज्ञ, युवा, पर्यटक और सुरक्षाबल लाभान्वित होंगे : प्रधानमंत्री
सीमा क्षेत्र कनेक्टिविटी को विकसित करने और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को लागू करने के लिए राजनीतिक इच्छा शक्ति की जरूरत है : प्रधानमंत्री
त्वरित आर्थिक प्रगति प्रत्यक्ष रूप से विभिन्न बुनियादी ढांचा कार्यों के तेजी से निष्पादन पर निर्भर करती है : प्रधानमंत्री
https://youtu.be/BkXe_rPtAXU
देहरादून : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज मनाली में दक्षिण पोर्टल पर दुनिया की सबसे लम्बी राजमार्ग टनल – अटल टनल राष्ट्र को समर्पित की।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आज के दिन को ऐतिहासिक बताया, क्योंकि आज न केवल भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का विजन पूरा हुआ है, बल्कि इस क्षेत्र के करोड़ों लोगों की दशकों पुरानी इच्छा और सपना भी पूरा हुआ है।
उन्होंने कहा कि अटल टनल भारत के सीमावर्ती बुनियादी ढांचे को नई मजबूती देने जा रही है। यह विश्वस्तरीय संपर्क का जीता-जागता सबूत होगी। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे और समग्र विकास में सुधार करने की लम्बे समय से चली आ रही मांग के बावजूद कई योजनाएं दशकों तक केवल बिना किसी प्रगति के लटकाने के लिए ही बनाई गईं।


