NATIONAL
प्रधानमंत्री मोदी की माँ ने कोरोना से लड़ने को अपनी बचत से दान दिए 25 हज़ार रुपये
माँ हीराबेन द्वारा दी गयी यह रकम देश के लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : जब देश का प्रधानमंत्री कोरोना वायरस के खिलाफ निर्णायक जंग में उतरा हुआ हो तो ऐसे में भला उसको जन्म देने वाली माँ कहाँ पीछे रहती। 97 वसंत पार कर चुकी देश के प्रधानमंत्री की मां हीराबेन भी देश से कोरोना जैसी बीमारी को भागने के इस अभियान में शामिल हो गई हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन ने कोरोना संकट से जूझ रहे देश को अपनी जमा पूंजी में से 25 हज़ार रुपये की धनराशि पीएम केयर्स में दान कर दी है। माँ हीराबेन ने यह राशि अपनी बचत से निकालकर पीएम केयर फंड में दान दिया है।
माँ हीराबेन द्वारा देश के लिए कोरोना की लड़ाई के लिए दी गयी यह रकम देश के लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं कही जा सकती।
देश के इन लोगों ने बढ़ाए कोरोना से लड़ाई में मदद के हाथ……
टाटा संस और टाटा ट्रस्ट- 1,500 करोड़
टाटा संस और टाटा ट्रस्ट की तरफ से 1,500 करोड़ रुपये का योगदान किया जाएगा।
Paytm- 500 करोड़
पेटीएम ने ‘पीएम केयर्स’ में 500 करोड़ रुपए का आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की है।
मुकेश अंबानी- 500 करोड़
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज 500 करोड़ रुपये देगी।
गौतम अडानी- 100 करोड़
अडानी फाउंडेशन की तरफ से ‘पीएम केयर्स’ में 100 करोड़ रुपये का योगदान दिया गया है।
रेल मंत्रालय- 151 करोड़
पीएम केयर्स फंड में रेल मंत्रालय 151 करोड़ रुपये का आर्थिक योगदान देगा।
BCCI- 51 करोड़
बीसीसीआई की तरफ से 51 करोड़ रुपये का योगदान दिया गया है।
अक्षय कुमार- 25 करोड़
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये दिए हैं।
प्रभास- 4 करोड़
बाहुबरी स्टार प्रभास ने चार करोड़ रुपये दिए हैं
कार्तिक आर्यन- 1 करोड़ रुपये
बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन ‘पीएम केयर्स’ में एक करोड़ रुपये दिए हैं।
राम चरण तेजा- 70 लाख
तेलुगु फिल्म के सुपरस्टार राम चरण तेजा ने 70 लाख रुपये का योगदान दिया है।
सुरेश रैना- 52 लाख
क्रिकेटर सुरेश रैना ‘पीएम केयर्स फंड’ में 21 लाख रुपये देंगे। जबकि. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री डिजास्टर रिलीफ में 21 लाख रुपये देंगे।
सचिन तेंदुलकर- 50 लाख
सचिन तेंदुलकर 50 लाख रुपये की मदद करेंगे।
वरुण धवण- 30 लाख
बॉलीवुड अभिनेता 30 लाख रुपये की मदद करेंगे।
एलएंडटी की 150 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा
इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन जॉइंट लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने कोरोनोवायरस प्रकोप से लड़ने के लिए पीएम-केयर्स फंड को 150 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की और कहा कि इसने लगभग 1.60 लाख, ठेका मज़दूरों का समर्थन करने के लिए, हर महीने 500 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया है।
टाटा समूह और रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित, एलएंडटी अन्य कॉरपोरेट्स की सूची में शामिल हो गया है ,जो इस अभूतपूर्व संकट से लड़ने के लिए अपना समर्थन देने के लिए आगे आए हैं।