EXCLUSIVE

ड्रोन से केदार धाम की ली गयी तस्वीरों से कार्य की प्रगति देखेंगे मोदी !

  • कपाट खुलने पर एक बार फिर बाबा दर्शन कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी!
  • कपाट खुलने पर एक भव्य कार्यक्रम का वहां होगा आयोजन : त्रिवेन्द्र 

राजेन्द्र जोशी 

देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 फ़रवरी को सूबे के मुख्यमंत्री और अधिकारियों के साथ दिल्ली में बैठकर ड्रोन कमरे से ली गयी तस्वीरों से कपाट बंद होने से लेकर अब तक की कार्य प्रगति की रिपोर्ट देखेंगे। जिला रुद्रप्रयाग प्रशासन इसके लिए तैयारियों में जुटा हुआ है।  केदार धाम की तस्वीरों को लेने के लिए ड्रोन कमरे भी मांगा लिए गए हैं।  उम्मीद की जा रही है कि केदार नाथ के कपाट खुलने के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी का बाबा के दर्शन करने को आने का प्रधानमंत्री का कार्यक्रम मुख्यमंत्री से सलाह के बाद बन सकता है।

गौरतलब हो कि बाबा केदार के प्रति प्रधानमंत्री मोदी की अगाध श्रद्धा किसी से छिपी नहीं है। वहीँ  प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में केदारपुरी का पुनर्निर्माण उनकी प्राथमिकताओं में से एक है। उम्मीद की जा रही  है यदि मौसम से वहां कार कर रहे लोगों का साथ दिया तो उनका यह ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ के कपाट खुलने से पहले अपने अद्भुत स्वरुप में दिखाई देगा। वहीँ राज्य सरकार भी केदार पूरी को नए स्वरूप आने के बाद उसको मोदी के हाथों ही जनता को समर्पित करने की तैयारी में है। राज्य सरकार जिस तरह से कपाट खुलने के मौके पर भव्य कार्यक्रम करने की तैयारी सरकार कर रही है उससे यह स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि प्रधानमंत्री एक बार फिर इस मौके पर केदारनाथ धाम में मौजूद रह सकते हैं। हालाँकि अभी पीएमओ से इसकी औपचारिक घोषणा होनी बाकी है। 

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारपुरी के पुनर्निर्माण को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल किया हुआ है और यहां हो रहे प्रत्येक कार्य पर प्रधानमंत्री कार्यालय सीधे नजर रखे हुए है। प्रधानमंत्री की बाबा केदार के प्रति अगाध श्रद्धा और केदार पूरी के भव्यता में दिखाई देने का सपना का प्रधानमंत्री का रहा है यही कारण है कि बीते साल मई में कपाट खुलने के अवसर पर प्रधानमंत्री ने केदारधाम में कई योजनाओं का शिलान्यास किया था। जिसमें  घाट निर्माण से लेकर शंकराचार्य की समाधि स्थल का निर्माण कार्य शामिल था। वहीँ उस दौरान प्रधानमंत्री ने अक्टूबर में कपाट बंद होने के समय घोषणा की थी कि वे अगले वर्ष कपाट खुलने के समय फिर केदारनाथ आएंगे।

अब इस वर्ष 29 अप्रैल को बाबा के कपाट खुल रहे हैं। वहां राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जिस तेजी से इस समय कार्य चल रहा है,और सूबे के मुख्या सचिव उत्पल कुमार सिंह जिस तरह से वहां किये जा रहे निर्माणकार्यों पर नज़र रखे हुए हैं उससे माना यह जा रहा कि मई तक केदारपुरी नए और भव्य स्वरूप में आ जाएगी। इस निर्माण के पूर्ण हो जाने के बाद केदारनाथ मंदिर के पांच सौ मीटर पहले से ही मंदिर के दर्शन हो सकेंगे। इतना ही नहीं राज्य सरकार ने सरस्वती एवं मंदाकिनी नदी के संगम के निकट से लेकर मंदिर तक 24 घंटे भजन सुनाई देने की व्यवस्था के लिए ऑडिओ की व्यवस्था भी कर दी है। प्रदेश सरकार की इच्छा है  कि  बार केदारधाम के कपाट खुलने  के पल को अविस्मरणीय बनाया जाय।

वहीँ सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस वर्ष केदारनाथ के कपाट खुलने पर एक अभिनव और भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उनके अनुसार इस बार केदारधाम अलग स्वरूप में भी दिखेगा । उन्होंने कहा केदारपूरी को नए स्वरूप में निखारा जा रहा है, ताकि जो श्रद्धालु एक बार केदारनाथ में दर्शन कर चुके हैं वे यहाँ बार-बार आने को उत्सुक रहे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »