NATIONAL
किसी भी दल द्वारा सरकार न बना पाने के कारण महाराष्ट्र में लगा राष्ट्रपति शासन
राज्यपाल की अनुशंसा पर कैबिनेट ने लगाई मुहर
राष्ट्रपति ने दी मंजूरी, सुप्रीम कोर्ट पहुंची शिवसेना
शिवसेना व राकांपा तय वक्त में बहुमत का आंकड़ा दिखाने में रहीं नाकाम
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
शिवसेना देगी राष्ट्रपति शासन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती !
सुप्रीम कोर्ट में अब शिवसेना की याचिका पर यह तय होना है कि क्या राज्यपाल को शिवसेना और दूसरे दलों को ज्यादा वक्त देना जाना चाहिए था।
इन दलों ने आरोप लगाया है कि भाजपा को 48 घंटे का वक्त दिया गया और इन्हें सिर्फ 24 घंटे का, जो न्यायोचित नहीं है।
वहीं मंगलवार को इस याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी, लेकिन बुधवार को होने की संभावना है।
इसके अलावा शिवसेना दूसरी याचिका दायर कर राष्ट्रपति शासन के फैसले को भी चुनौती देने की तैयारी कर रही है। यह याचिका कब दाखिल की जाएगी, इस पर पार्टी बुधवार को फैसला करेगी।