HARIDWAR

हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश को मैट्रो से जोड़े जाने की तैयारी

मैट्रो की तैयारी, अप्रैल में होगा शुभारंभ

हरिद्वार । सरकार गठन के पश्चात केन्द्र सरकार की नई मैट्रो पाॅलिसी के तहत मैट्रो रेल परियोजना परवान चढ़ पायेगी। रेल परियोजना के तहत हरिद्वार रूड़की ऋषिकेश को भी जोड़ा जाना प्रस्तावित हैं। धर्मनगरी हरिद्वार ऋषिकेश में पर्यटन की दृष्टिकोण से यह योजना अत्यन्त महत्वपूर्ण साबित होगी। 

देश के इस सबसे बड़े मैट्रो रेल प्रोजेक्ट को लेकर अप्रैल से काम पूरी गति से आगे बढ़ेगा। देश विदेश से पहुंचने वाले यात्री श्रद्धालुओं को मैट्रो रेल का सुखद अनुभव जल्द ही होने के आसार सरकार गठन के पश्चात नजर आ रहे हैं। रेल अधिकारी मैट्रो रेल परियोजना को लेकर अपने खाका तैयार करने में जुट गये हैं। मैट्रो रेल परियोजना में केन्द्र व राज्य सरकार की हिस्सेदारी 50-50 प्रतिशत रहेगी। मैट्रो रेल परियोजना प्रारंभ होने का इंतजार धर्मनगरी के लोग भी कर रहे हैं।

केन्द्र सरकार लगातार राज्यों में  विकास को लेकर नई परियोजनायें लागू कराने में जुट गई हैं अब देखना है कि मैट्रो रेल परियोजना कब तक लागू हो पायेगी। अपै्रल माह से केन्द्र की इस परियोजना का शुभारंभ होना है। हरिद्वार, रूड़की, ऋषिकेश के स्थानीय निवासियों के साथ ही यात्री श्रद्धालुओं को मैट्रो रेल का लाभ मिल सकेगा। विश्व प्रसिद्ध आस्था की इस नगरी में लाखों यात्रीयों का आगमन लगातार लगा रहता है। कुंभ, अर्द्धकुंभ एवं अन्य स्नान पर्वो पर निश्चित तौर पर मैट्रो रेल का लाभ यात्री श्रद्धालुओं को अवश्य मिल सकेगा। परियोजना को लेकर हरिद्वार के लोगों में भी उत्साह बना हुआ है।

सरकार गठन के पश्चात ही मैट्रो रेल परियोजना लागू हो पायेगी। नमामि गंगे परियोजना का लाभ तो राज्य को मिलेगा ही साथ ही मैट्रो रेल परियोजना से भी हरिद्वार, ऋषिकेश, रूड़की के लोग लाभान्वित होगें। बढ़ते ट्रैफिक से भी कई परेशानियों से हरिद्वार के नागरिकों को दिक्कतें झेलनी पड़ती है। व्यापारी सुनील गुलाटी, मुनीष गर्ग, प्रियव्रत गुप्ता, राहुल अग्रवाल ने कहा कि जनता की सुविधाओं को ध्यान मंे रखते हुए मैट्रो रेल लाभकारी सिद्ध होगी यह परियोजना जल्द से जल्द लागू होनी चाहिये जिससे अनेकों समस्याओं का निदान हो सके।

मैट्रो रेल परियोजना लागू होने पर ट्रैफिक की परेशानियों से भी निजात मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। अब देखना है कि केन्द्र सरकार मैट्रो रेल परियोजना को कब तक लागू कर पाती है। रेलवे विभाग इस परियोजना को लेकर काफी उत्साहित है। अधिकारी परियोजना को लेकर अपनी तैयारियों मंे जुटे हुए हैं। धर्मनगरी के बाशिन्दों को भी मैट्रो रेल का लाभ निश्चित तौर पर मिल सकेगा। जिससे यात्रियों को अनेकों परेशानियों से भी निजात मिल सकेगी।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »