CAPITAL

सरकार बनाने के लिए राज्यपाल ने त्रिवेंद्र रावत को किया आमंत्रित

देहरादून । राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कान्त पाल ने उत्तराखण्ड विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचित नेता त्रिवेन्द्र सिंह रावत को उत्तराखण्ड राज्य का मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए उन्हें सरकार बनाने के लिये आमंत्रित किया है। श्री रावत पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने की तिथि से कार्यभार ग्रहण करेंगे। राज्यपाल डाॅ.पाल शनिवार 18 मार्च दोपहर तीन बजे परेड ग्राउण्ड, देहरादून में राज्य के मनोनीत मुख्यमंत्री एवं मंत्रिमण्डल को शपथ दिलायेंगे।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सायं पांच बजे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचित नेता श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री जेपी नड्डा, श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा, सांसद श्री भगत सिंह कोश्यारी, डाॅ.रमेश पोखरियाल निशंक, श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह, भाजपा की प्रेक्षक सुश्री सरोज पाडेण्य, मुख्य सचिव एस.रामास्वामी, सचिव श्री राज्यपाल डाॅ.भूपिन्दर कौर औलख सहित बड़ी संख्या मंे भाजपा के निर्वाचित विधायक भी उपस्थित रहे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »