सरकार बनाने के लिए राज्यपाल ने त्रिवेंद्र रावत को किया आमंत्रित
देहरादून । राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कान्त पाल ने उत्तराखण्ड विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचित नेता त्रिवेन्द्र सिंह रावत को उत्तराखण्ड राज्य का मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए उन्हें सरकार बनाने के लिये आमंत्रित किया है। श्री रावत पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने की तिथि से कार्यभार ग्रहण करेंगे। राज्यपाल डाॅ.पाल शनिवार 18 मार्च दोपहर तीन बजे परेड ग्राउण्ड, देहरादून में राज्य के मनोनीत मुख्यमंत्री एवं मंत्रिमण्डल को शपथ दिलायेंगे।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सायं पांच बजे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचित नेता श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री जेपी नड्डा, श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा, सांसद श्री भगत सिंह कोश्यारी, डाॅ.रमेश पोखरियाल निशंक, श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह, भाजपा की प्रेक्षक सुश्री सरोज पाडेण्य, मुख्य सचिव एस.रामास्वामी, सचिव श्री राज्यपाल डाॅ.भूपिन्दर कौर औलख सहित बड़ी संख्या मंे भाजपा के निर्वाचित विधायक भी उपस्थित रहे।