SPORTS

प्रीति डिमरी आठवें एशियन विंटर गेम्स में भारत की ओर से स्की खेल में करेंगी प्रतिभाग

जोशीमठ की प्रीति डिमरी का चयन आठवीं एशियन विंटर गेम्स के लिए हुआ है। प्रीति जापान के सपोरो में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

गोपेश्वर : जोशीमठ के औली व गौरसों के बर्फीले ढलानों ने बर्फ के रोमांचक खेलों के लिए कई खिलाड़ी तराशे हैं उन्हीं में से एक प्रीति डिमरी का चयन आठवीं एशियन विंटर गेम्स के लिए हुआ है। प्रीति जापान के सपोरो में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। गुलमर्ग में 2014 में हुए नेशनल गेम्स के साथ ही वर्तमान में स्की में बेहतर प्रदर्शन पर विंटर गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया ने उनका चयन किया है। स्की के क्षेत्र में प्रीति डिमरी जाना पहचाना नाम है। अब तक नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर इस खेल में उम्दा प्रदर्शन कर वह 25 से अधिक स्वर्ण, कांस्य व रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं।

सात साल की उम्र से ही स्कीइंग खेलों से जुड़ी प्रीति जोशीमठ के रविग्राम की रहने वाली हैं। सर्दियों में घर के आस-पास बर्फ होने के चलते लकड़ी की परखच्चियों की मदद से खेल-खेल में शुरू हुआ उनका यह सफर आज शौक बन चुका है। पूर्व में वह 10वीं एशियन चिल्ड्रन अल्पाइनशिप में कोरिया, 11वीं एशियन चिल्ड्रन अल्पाइन चैपियनशिप में लेबनान, 2007 में छठीं एशियन विंटर गेम्स में चाइना में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

स्विटजरलैंड व जापान में इंटरनेशनल स्की प्रशिक्षण ले चुकी प्रीति ने बताया कि आठवीं एशियन विंटर गेम्स में जापान जाने के लिए वह टीम के अन्य सदस्यों के साथ 17 फरवरी को दिल्ली से रवाना होंगी। यह चैंपियनशिप 18 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होगी।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »