POLITICS

भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट को एक बार फिर प्रमोद नैनवाल ने दिया झटका

बेमतलब कार्रवाही से कुमायूं मंडल के संघ व भाजपा की लॉबी भट्ट से नाराज!

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भले ही संपन्न हो चुके हैं लेकिन इन चुनावों की तपिश सर्द मौसम के बावजूद आज भी उत्तराखंड फिजाओं में घुल रही है जिससे सूबे का राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। मामला अल्मोड़ा -नैनीताल की जिला पंचायत चुनाव से जुड़ा हुआ है जहां एक भाजपा नेता ने पहले तो मोदी लहर के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को पटखनी दी थी उसी ने अब पंचायत चुनाव में एक बार फिर अजय भट्ट को उनके ही इलाके में ऐसा घेरा कि भट्ट की हालत पतली हो गयी और एक अदना सा कार्यकर्त्ता अजय भट्ट के तमाम तिकड़मों के बाद भी अपने समर्थकों को जीता ले गया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के इलाके में ही उनका सूपड़ा साफ़ कर गया।  

गौरतलब हो कि अल्मोड़ा जिले के 11 विकास खण्डों में पंचायत चुनाव के दौरान चुनाव से ठीक एक दिन पहले पार्टी से निष्कासित किये गए प्रमोद नैनवाल जहाँ दो ब्लॉक प्रमुख को निर्विरोध जीता ले आये वहीं नौ विकास खण्डों में हुए चुनाव में उन्होंने बाज़ी मार दी। इस जिले में एक भी ब्लॉक प्रमुख भाजपा का विजयी नहीं हो पाया।

अल्मोड़ा जिले के रानीखेत विधान सभा सीट पर भाजपा के पार्टी अध्यक्ष को टक्कर देने वाले प्रमोद नैनवाल भाजपा के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं, उन्होंने जहाँ विधानसभा चुनाव में अजय भट्ट को मोदी लहर के दौरान धूल छठा दी थी वहीँ अब पंचायत चुनाव के दौरान अजय भट्ट की तमाम रणनीति को शिकस्त देने के बाद एक बार फिर यह साबित कर दिया है जिसके पास जन है वहीं तंत्र का माहिर भी होता है।  

एक जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव के दौरान जब उन्हें भाजपा में वापस लिया गया था तो भाजपा ने प्रमोद नैनवाल से जिला पंचायत अध्यक्ष का वादा किया था लेकिन पंचायत चुनाव के आते ही अजय भट्ट ने उनसे वादाखिलाफी कर डाली और ब्लॉक प्रमुख और जिलापंचायत अध्यक्ष के चुनाव से ठीक दो दिन पहले उन्हें पार्टी से एक बार फिर निष्कासित कर दिया गया।  प्रमोद नैनवाल यह नहीं समझ पाए कि आखिर पार्टी से उन्हें क्यों निष्कासित किया गया जबकि न तो वे खुद ही चुनाव लड़ रहे थे और न ही उनके परिवार का कोई व्यक्ति ही पंचायत चुनाव में भाग ले रहा था।

पार्टी सूत्रों  के अनुसार अजय भट्ट ने प्रमोद नैनवाल को केवल अपनी व्यक्तिगत खुन्नस से पार्टी से बाहर किया। वास्तव में अपने अपने व्यक्तिगत लड़ाई में उन्होंने जहाँ अल्मोड़ा जिले में पार्टी की फजीहत करवा डाली वहीं नैनीताल जिले में भी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख पर भी उन्हें मुंह की खानी पड़ी। बताया जा रहा है कि अजय भट्ट की इस बेमतलब कार्रवाही से कुमायूं मंडल के संघ व भाजपा की लॉबी उनसे नाराज है जिसका नुकसान उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में भुगतना पड़ा सकता है।  

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Related Articles

Back to top button
Translate »