POLITICS

सियासी तूफान आया और चला गया

 

फिलहाल विधायक दल की कोई फॉर्मल बैठक नहीं : मुन्ना सिंह 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून । उत्तराखंड में बीते चार दिनों से जो सियासी तूफान आया हुआ था वह अब चला गया है । प्रदेश बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता और बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने सोमवार की देर रात मीडिया से बात करते हुए कहा कि मंगलवार को किसी भी विधायक को बातचीत के लिए नहीं बुलाया गया है. उन्होंने कहा- “फिलहाल विधायक दल की कोई फॉर्मल बैठक नहीं बुलाई गई है ।बीजेपी के विधायकों में सीएम को लेकर कोई भी रोष नहीं है.जो भी नीतिगत निर्णय है, वो भाजपा का पार्लियामेंट्री बोर्ड लेता है. उसकी हमें जानकारी नहीं है.” इससे पहले ऐसी खबर थी कि उत्तराखंड के सभी विधायकों को देहरादून में बैठक के दौरान उपस्थित रहने के लिए कहा गया है ।

देहरादून में आयोजित उनके अनुसार कल सुबह 10-11 बजे मुख्यमंत्री पहुंचेंगे । देहरादून जहां पर विधायक व पार्टी नेता मिलते ही हैं । हालांकि प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन से जुड़े मामले पर मुन्ना सिंह चौहान ने साफ कहा कि कोई भी फैसला आलाकमान को लेना है उसके लिए बोलने के लिए मैं अधिकृत नहीं हूं।

देहरादून उत्तराखंड भारतीय भाजपा संगठन ने प्रेस नोट के जरिये पार्टी के विधान मंडल दल की बैठक को लेकर सोशल मीडिया और मीडिया में चल रहे समाचारों को निराधार बताया है ।

कुलमिलाकर देखा जाय तो सीएम त्रिवेंद्र को बदलने को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही थी उन पर फिलहाल विराम लग गया है।

 

Related Articles

Back to top button
Translate »