NATIONAL

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि मुझे इतना बड़ा पद मिलेगा : त्रिवेंद्र रावत

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून । Chief Minister त्रिवेंद्र सिंह रावत ने Governor को इस्तीफा देते हुए media से बात करते हुए बताया कि पिछले 4 वर्षों से पार्टी ने मुझे देव भूमि के सेवा का अवसर दिया, यह मेरे जीवन का स्वर्णिम अवसर मेरी पार्टी ने मुझे दिया, एक छोटे से गांव में जहां आज भी 7- 8 परिवार रहते हैं। 

एक सैनिक के परिवार में मैंने जन्म लिया पिताजी पूर्व सैनिक थे और मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि मुझे इतना बड़ा पद मिलेगा, भारतीय जनता पार्टी ने मुझे इतना बड़ा पद दिया और सम्मान दिया और 4 साल मुझे इस राज्य की सेवा करने का मौका दिया पार्टी ने विचार किया और संयुक्त रूप से सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया कि मुझे किसी और को यह मौका देना चाहिए 4 वर्ष में 9 दिन पूर्व, इतना मौका मुझे दिया है मैं प्रदेश वासियों का बहुत-बहुत आभार करता हूं विशेषकर जो हमने स्वरोजगार के क्षेत्र में महिलाओं के उत्थान के लिए और किसानों के लिए जो हमने नए-नए कार्यक्रम किए यह 4 वर्ष का मौका पार्टी मुझे नहीं देती तो इन योजनाओं को हम नहीं ला सकते थे।  महिलाओं का पति की पैतृक संपत्ति में खातेदार के रूप में उनकी हिस्सेदारी और घसियारी कल्याण योजना जो पर्वतीय राज्य के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं जिनको भी कल दायित्व मिलेगा वहीं का निर्वहन करेंगे मेरी उनके लिए बहुत शुभकामनाएं हैं मैं अभी-अभी माननीय Governor  को अपना त्यागपत्र देकर  आ गया हूं ।

Related Articles

Back to top button
Translate »