पुलिस का सत्यापन अभियान: 15 मकान मालिकों पर ₹1.50 लाख का चालान, 5 संदिग्ध थाने में पूछताछ हेतु लाए गए

कोतवाली सहसपुर देहरादून। 5.10.2025
कोतवाली सहसपुर पुलिस द्वारा चलाया गया सत्यापन अभियान, उल्लंघन कर्ताओ के विरुद्ध की गई पुलिस एक्ट में चालानी कार्यवाही
15 मकान मालिकों का किरायेदारों का सत्यापन न कराये जाने पर 150,000/ रूपये का चालान न्यायालय तथा 81 पुलिस अधि0 के अन्तर्गत 3000 रुपये का वसुला गया तथा 05 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर की गई पूछताछ ।
आज को 05.10.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा जनपद में निवासरत् बाहरी व्यक्तियों / किरायेदारों के सत्यापन हेतु निर्देशित किया गया है । उक्त आदेश के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सहसपुर द्वारा टीम का गठन कर सत्यापन अभियान हेतु कोतवाली क्षेत्रांतर्गत रामपुर शंकरपुर सिहनीवाला धर्मावाला आदि में निवासरत बाहरी ब्यक्तियों एवं किरायेदोरों का सत्यापन अभियान चलाया गया।
उक्त अभियान के दौरान क्षेत्र में निवास कर रहे बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों व संदिग्ध ब्यक्तियों का सत्यापन किया गया । तथा उक्त कार्यवाही में मकान मालिकों के विरूद्ध किरायेदारों का सत्यापन न कराने के सम्बन्ध में 83 उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कुल 15 चालान धनराशि 150,000/ रूपये का जुर्माना न्यायालय के चालान किए गए तथा 06 अन्य संदिग्ध का धारा 81 पुलिस अधि0 के अन्तर्गत कार्यवाही कर 3000 रुपये जुर्माना वसुला गया तथा सत्यापन कार्यवाही के दौरान मिले 5 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की गई । सत्यापन कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ।