अवैध खनन/ ओवर लोडिंग/ड्रंक एण्ड ड्राइव तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 118 वाहनों को पुलिस ने किया सीज

देहरादून – 01/05/2025
एसएसपी देहरादून की सख्ती का फिर दिखा असर
अवैध खनन/ओवर लोडिंग के विरूद्व दून पुलिस की बडी कार्रवाई
अवैध खनन/ ओवर लोडिंग/ड्रंक एण्ड ड्राइव तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 118 वाहनों को पुलिस ने किया सीज।
एसएसपी देहरादून द्वारा अवैध खनन/ओवरलोडिंग तथा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के दिये हैं निर्देश।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध खनन/ओवर लोडिंग/ओवर स्पीड/ ड्रंक एण्ड ड्राइव तथा यातायात नियमो का पालन न करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के कडे निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देशो के क्रम में समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा अवैध खनन/ओवरलोड/ ओवर स्पीड/ ड्रंक एण्ड ड्राइव तथा यातायात नियमों का उंल्लघन करने वालो के विरूद्व अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में 30-04-2025 की रात्रि में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में अवैध खनन/ओवरलोड/ओवर स्पीड/ ड्रंक एण्ड ड्राइव तथा यातायात नियमों का उंल्लघन करने वालो के विरूद्व पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर कार्यवाही करते हुए कुल 118 वाहनों को सीज किया गया, जिनमे से अवैध खनन/ओवर लोडिंग 65 वाहनों (डम्पर/ट्रक/टैक्टर ट्रॉली आदि), ड्रंक एंड ड्राइव में 16 तथा ओवर स्पीडिंग/रैश ड्राइविंग व यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 37 वाहनों ( 24 ई-रिक्शा सहित अन्य दुपहिया/चौपहिया) को सीज किया गया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 16 वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया।