पुलिस अधिकारी को फोन पर बात करना पड़ा भारी, एक्शन और फिर ट्रांसफर
कोटद्वार : कभी-कभी छोटी सी लापरवाही भी भारी पड़ जाती है, इसका ताजा उदाहरण कोटद्वार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दौरे पर देखने को मिला। सीएम धामी के कोटद्वार दौरे के दौरान एक पुलिस अधिकारी को फोन पर बात करना भारी पड़ गया।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने अधिकारी की इस लापरवाही को तत्काल संज्ञान में लेते हुए उनका ट्रांसफर टिहरी स्थित नरेंद्र नगर के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में कर दिया गया है। वाकया 14 अगस्त को मुख्यमंत्री कोटद्वार के आपदाग्रस्त क्षेत्र के भ्रमण का था। इस दौरान क्षेत्र के ही एक पुलिस अधिकारी फोन पर बतिया रहे थे। उनके द्वारा फोन पर बात उस समय की जा रही थी, जब मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से उतर कर उनके पास से जा रहे थे।
प्रोटोकॉल के हिसाब से मुख्यमंत्री के साथ उस अधिकारी को होना चाहिए था।लेकिन इस दौरान वे अपनी जिम्मेदारी से विमुख रहते हुए फ़ोन पर बातचीत में मशगूल थे जो उन्हें भारी पड़ गया।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने अधिकारी की इस लापरवाही पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस मुख्यालय से इस मामले की शिकायत की। पुलिस मुख्यालय द्वारा उक्त अधिकारी को तुरंत हटा कर नरेंद्र नगर के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में ट्रांसफर कर दिया है।
ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी का नाम सुयाल बताया जा रहा है और जिनके ट्रांसफर आदेश 17 अगस्त को जारी किए गए हैं। उनके स्थान पर जया बलूनी को कोटद्वार का नया एएसपी नियुक्त किया गया है। राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी ट्रांसफर आदेश में तबादले का कोई स्पष्ट कारण का उल्लेख नहीं किया गया है। दूसरी तरफ इस मुद्दे पर रियाल ने भी अपना मुंह बंद किया हुआ है।