गुलदार की खाल के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को पकडा
गोपेश्वर : चमोली पुलिस और एस ओ जी की टीम ने गुलदार की खाल के साथ एक ब्यक्ति को कोठियाल सैण के समीप पकडा है । अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 लाख से अधिक बताई जा रही है । पुलिस के अनुसार अभियुक्त का नाम दिनेश सिंह है और वह सिरों गांव का रहने वाला है।
पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा जनपद में अवैध कार्यों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बीते दिर देर सायं को कोतवाली चमोली व एसओजी चमोली की संयुक्त टीम द्वारा दिनेश सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सिरों थाना गोपेश्वर जनपद चमोली को मुखबिर की सूचना पर बालखिला रोड कोठियाल सैण,चमोली से एक गुलदार की खाल (लम्बाई 7.7 फुट) के साथ गिरफ्तार किया गया है । अभि. के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा उक्त टीम को 2500/-रू0 ईनाम देने की घोषणा की गयी है।
बरामद माल – एक गुलदार की खाल (लम्बाई 7.7 फुट)
अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत – 20 लाख से अधिक
पुलिस टीम में शामिल :-
1- उप. नि. सत्येन्द्र सिंह – प्रभारी कोतवाली चमोली
2- कानि. सुनील -कोतवाली चमोली
3- कानि. प्रदीप – एसओजी चमोली
4- कानि. अरुण गिरी – एसओजी चमोली
5- कानि. धीरेँद्र -एसओजी चमोली
6- कानि. किरण कुमार -एसओजी चमोली
7- कानि. महिपाल- एसओजी चमोली