CRIME

पुलिस का सिपाही ही निकला हत्यारा, मास्टर का घोंटा गला

  • रिंग रोड में मिला था कार में मास्टर का शव
  • अवैध संबंधों में गयी थी शिक्षक चौहान की जान
  • हरिद्वार में तैनात सिपाही ने की थी हत्या

देहरादून :  रिंग रोड स्थित खाली जमीन पर खड़ी कार में मृत मिले शिक्षक किशोर सिंह चौहान की हत्या के राज से शुक्रवार को पर्दा उठ गया। शिक्षक की हत्या में पुलिस ने उनकी ही पत्नी स्नेहलता चौहान और उसके प्रेमी उत्तराखंड पुलिस के सिपाही अमित पार्ले को गिरफ्तार किया है। दोनों ने अपनी प्रेम कहानी के बीच से किशोर सिंह चौहान को हटाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया।पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर दिया है। 

प्रभारी एसएसपी रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि अमित और स्नेहलता की देहरादून में मुलाकात बीए की पढ़ाई के दौरान हुई थी। वर्ष 1999 में अमित डीएवी से जबकि, स्नेहलता डीबीएस पीजी कॉलेज से बीएसी की पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान दोनों के बीच अच्छे संबंध रहे। 2000 में अमित आईटीबीपी में भर्ती हो गया। जबकि स्नेहलता आगे पढ़ाई करती रही। वर्ष 2006 में उत्तराखंड पुलिस में भर्ती होने पर अमित ने आईटीबीपी से इस्तीफा दे दिया।
पुलिस के मुताबिक सितंबर 2017 में सोशल साइट फेसबुक के जरिए दोनों फिर एक दूसरे के संपर्क में आए। इस दौरान दोनों में तेजी से प्यार परवान चढ़ा और एक दूसरे से मुलाकात का दौर शुरू हुआ। स्नेहलता से मिलने के चक्कर में अमित ने किशोर सिंह चौहान से भी दोस्ती गांठी। हरिद्वार में तैनात ग्रांधीग्राम कांवली रोड देहरादून निवासी अमित जब भी देहरादून में अपने घर आता तो स्नेहलता से भी मिलता। इसकी भनक स्नेहलता के पति किशोर चौहान को लगी तो उन्होंने विरोध किया।
इसके बाद दोनों ने किशोर चौहान को रास्ते से हटाने की ठानी। स्नेहलता ने अमित के साथ मिलकर 15 जून को पति किशोर सिंह चौहान की हत्या करवा दी। हत्याकांड में पुलिस ने अमित और स्नेहलता को गिरफ्तार कर लिया है। शिक्षक किशोर सिंह चौहान जीआईसी सजवाण कांडा (देवप्रयाग) में तैनात थे। जबकि स्नेहलता जीआईसी शिवाली घाट ऊखीमठ (रुद्रप्रयाग) में शिक्षिका हैं। स्नेहलता और किशोर की शादी वर्ष 2005 में हुई थी। जबकि अमित की शादी 2004 में हो गई थी। आरोपी अमित की दो बेटियां और एक चार साल का छोटा बेटा है।
पत्नी के सिपाही से अवैध संबंधों का पता लगने पर शिक्षक किशोर डिप्रेशन में रहने लगे थे। इसके चलते वह कुछ समय से शराब भी पीने लगे थे। घटना के दिन 15 जून को शिक्षक किशोर सिंह चैहान पत्नी से विवाद के चलते सुबह से शराब पी रहे थे। शाम को किशोर को नशा हुआ तो स्नेहलता पति को कार में बैठाकर खुद कार चलाकर आराघर चैक पहुंची। यहां चौकी के नजदीक खड़े अमित को देखकर स्नेहलता कार से उतर गई और जबकि पति को अमित के हवाले कर दिया। अमित ने पुलिस को बताया कि वह कार को सर्वे चैक, राजपुर रोड, आईटी पार्क होते रिंग रोड पर लेकर पहुंचा और इसके बाद गला दबाकर नशे में धुत किशोर की हत्या कर फरार हो गया। किशोर का मोबाइल भी झाड़ियों में फेंक दिया, जो अब तक नहीं मिल पाया है।
किशोर की हत्या से पहले अमित और स्नेहलता आठ जून को त्यागी रोड स्थित एक होटल में ठहरे। होटल में दोनों ने किशोर सिंह चौहान की हत्या रची। एसओजी में तैनात रह चुका अमित वर्तमान में हरिद्वार में अज्ञात शवों की शिनाख्त के सेल में तैनात है। अपने और स्नेहलता के बचाव के लिए अमित हर साक्ष्य खत्म करना चाहता था। यही वजह रही कि शिक्षिका से वह अपने मोबाइल नंबर से बहुत कम संपर्क करता था। हत्या के रोज भी वह अपना मोबाइल फोन हरिद्वार छोड़कर आया था। ताकि पुलिस उसकी लोकेशन न जान सके।
स्नेहलता भी सरकारी अध्यापक हैं, लेकिन अपने दो बच्चों की दून में पढ़ाई और देखभाल का बहाना बनाकर उसने बिना वेतन के दो वर्ष की छुट्टी ली है और देहरादून में रह रही है। पुलिस के मुताबिक अमित के करीब आने के चक्कर में ही शिक्षिका ने लंबी छुट्टी का फैसला किया। स्नेहलता यहां मॉडल कॉलोनी आराघर में किराये पर रहती है।
गिरफ्तार अभियुक्त- 
1-  अमित पारले पुत्र स्व0 जयपाल सिंह निवासी गांधी ग्राम कांवली रोड़ थाना कोतवाली देहरादून हाल  का0 शिनाखत सैल पुलिस कार्यालय हरिद्वार ।
2-  स्नेहलता चौहान पत्नी किशोर सिंह चौहान निवासी मार्डन कालोनी आराघर थाना डालनवाला  देहरादून ।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »