PM दौरे को लेकर हरकत में आया सूबे का सरकारी महकमा

- –हाई लेवल स्तर पर हुई बैठक में दी जिम्मेदारियां
- –प्रस्तावित केदारपुरी पर भी चर्चा, जिंदल समूह के कार्यों का होगा एमओयू
रुद्रप्रयाग । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बीस अक्टूबर को प्रस्तावित केदार यात्रा को लेकर सूबे का सरकारी महकमा पूरी तरह से हरकत में है। हाई लेवल स्तर पर हुई बैठक में प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर कई जिम्मेदारियां सौंपी गई। तय किया गया कि केदारनाथ में संपादित किये जाने वाले विकास कार्यों का एमओयू पीएम के सम्मुख ही तय किया जायेगा। प्रस्तावित नयी केदारपुरी के कार्यों का चलचित्र भी इस दौरान प्रचारित किया जायेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केदारधाम यात्रा को लेकर हाई लेवल स्तर पर हुई बैठक में जो महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये, इसके तहत सरस्वती एवं मंदाकिनी नदियों के चौड़ीकरण एवं घाटों का निर्माण कराया जायेगा। मंदिर परिसर को जाने वाले प्रस्तावित रास्तों के चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य जिला प्रशासन, केदारनाथ विकास प्राधिकरण एवं नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के जिम्मे सौंपा गया। जिला प्रशासन को निर्देश दिये गये कि पीएम के आगमन से पूर्व प्रस्तावित नयी केदारपुरी के प्रस्तावित मानचित्र की स्वीकृति का काम कराया जाय।
पीएम यात्रा के दौरान आगुन्तकों के टहरने का जिम्मा जीएमवीएन को सौंपा गया। जीएमवीएन के प्रबंध निदेशक को यात्रा से पूर्व टीआरसी व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के निर्देश शासन स्तर से दिये गये। प्रधानमंत्री के स्वागत की जिम्मेदारी बद्री-केदार मंदिर समिति देखेगी और भ्रमण के दौरान मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं को चौलाई के लड्डू का प्रसाद दिया जायेगा। जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री के संबोधन के निमित मंच की व्यवस्था सौंपते हुए निर्देश हैं कि मंच का निर्माण ऐसा किया जायेगा कि मंच से प्रधानमंत्री के संबोधन के समय पृष्ठ भूमि में मंदिर साफ दिखाई दे।
मंच के दोनों ओर रास्ता बनाया जायेगा, ताकि श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में आने-जाने में कोई परेशानी न हो। केदारधाम में प्रस्तावित निर्माण कार्यों के प्रस्तुतीकरण के लिए भी मंदिर समिति, केदारनाथ पर्यटन विकास प्राधिकरण एवं निम का सहयोग लिया जायेगा। जिला प्रशासन ने केदारघाटी में संचालित सभी हेली सेवाओं को बीस अक्टूबर तक अपने कब्जे में ले लिया। पीएम यात्रा के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सूचना विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने इस बाबत सभी शासन स्तर के अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं। शासन की मंशा है कि जिंदल गु्रप के सहयोग से केदारधाम में संपादित किये जाने वाले समस्त विकास कार्यों को लेकर जिंदल गु्रप एवं केदारनाथ विकास प्राधिकरण के बीच जो एमओयू तैयार किया जायेगा, उस पर समझौता हस्ताक्षर प्रधानमंत्री के सम्मुख होंगे।
पीएम के दौरे को लेकर आईजी गुप्ता ने लिया जायजा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर आईजी एसपीजी एमपी गुप्ता ने सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आईजी गुप्ता ने एसपीजी अधिकारियों के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सभी अधिकारियों व जवानों की ब्रिफ्रिंग की। इसके साथ ही उन्होंने एमआई-17 हेलीकॉप्टर की ट्रायल लैंडिंग का भी निरीक्षण किया।
आईजी ने सभी अधिकारियों और सुरक्षा में तैनात जवानों को पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में पूरी तरह तत्परता रहने के निर्देश दिए। इस मौके जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने आईजी एसपीजी को सभी व्यवस्थाओं का जानकारी दी। उन्होंने पीएम के बनाये गये सेफ हाउस, पैदल मार्ग पर बैरिकेंटिंग, विश्राम कक्ष के साथ ही जलपान व भोजन की व्यवस्था की भी पूरी जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी व्यवस्थाओ को अंतिम रूप दिया जा रहा है और व्यवस्थाओं में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारियों एवं जवानों को वीवीआईपी दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार कर दिया गया।