World News

पीएम पहुंचे जर्मनी, म्यूनिख एयरपोर्ट पर गूंजे मोदी-मोदी के नारे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 देशों की शिखर बैठक में भाग लेने जर्मनी पहुंच गए हैं। यह बैठक जर्मनी की अध्यक्षता में हो रही है। इसमें दुनिया के सात ताकतवर देशों के प्रमुख हिस्सा लेंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी और संयुक्त अरब अमीरात की अपनी यात्रा के दौरान दुनिया के 12 से अधिक नेताओं के साथ बैठक करेंगे और 15 से अधिक व्यस्त कार्यक्रम करेंगे। मोदी म्यूनिख में एक भारतीय सामुदायिक कार्यक्रम में भी बोलेंगे, जो कि COVID-19 के बाद इस तरह का सबसे बड़ा कार्यक्रम होने की उम्मीद है।

जर्मनी के म्यूनिख पहुंचने पर पीएम मोदी का शानदार स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर बावेरियन बैंड की धुनों के बीच उनका खासतौर से स्वागत किया गया। म्यूनिख एयरपोर्ट के बाहर भारतीय समुदाय के लोगों ने भी पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। अनिवासी भारतीयों ने ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।
यहां पहुंचने पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया ‘मैं शिखर सम्मेलन के दौरान विश्व नेताओं के साथ उपयोगी चर्चा की आशा करता हूं।’ पीएम मोदी जी-7 शिखर नेताओं के साथ जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, लैंगिक समानता, स्वास्थ्य जैसे तमाम विषयों पर विचार करेंगे। इसके अलावा वे सम्मेलन में शरीक होने वाले शीर्ष नेताओं से भी अलग से मुलाकात करेंगे।

Related Articles

Back to top button
Translate »