Uttar Pradesh

पीएम मोदी का हमला- पहले की सरकारों में माफिया वाद की छांव में सारे उद्योग-धंधे चौपट हो गए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर दौरे पर हैं। यह पीएम मोदी का 22 दिन में 7वां यूपी दौरा है। पीएम मोदी चकेरी एयरपोर्ट से आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे। यहां उन्होंने छात्र-छात्राओं को मेडल दिए। समारोह के दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सफलता के मंत्र दिए। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर मेट्रो का शुभारंभ किया। उन्होंने सीएम योगी और हरदीप पुरी के साथ आईआईटी से गीता नगर स्टेशन तक मेट्रो से यात्रा की। गीता नगर स्टेशन से उतर कर यहां से प्रधानमंत्री रैली स्थल निराला नगर सड़क मार्ग से रवाना हुए। पीएम मोदी रेलवे मैदान में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और रैली को संबोधित किया।
डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड से काम कर रहे हैंः  मोदी 
आज उत्तर प्रदेश में जो डबल इंजन की सरकार चल रही है, वह बीते कालखंड में समय का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई में जुटी है। हम डबल स्पीड में काम कर रहे हैं। साल 2014 से पहले, यूपी में जितनी मेट्रो चलती थी, उसकी कुल लंबाई थी 9 किलोमीटर। साल 2014 से लेकर 2017 के बीच मेट्रो की लंबाई बढ़कर हुई कुल 18 किलोमीटर। आज कानपुर को मिला दें तो यूपी में मेट्रो की लंबाई 90 किलोमीटर से ज्यादा हो चुकी है।बल इंजन की सरकार जिस काम का शिलान्यास करती है उसे पूरा करके दम लेती है।  कानपुर मेट्रो का शिलान्यास किया,अब हमारी सरकार इसका लोकार्पण भी कर रही है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया और हमारी ही सरकार ने इसका काम पूरा किया।
-कानपुर यूपी का पांचवां मेट्रो शहर
मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को कानपुर की बहुप्रतीक्षित मेट्रो रेल परियोजना के शुभारंभ के मौके पर मेट्रो का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। कानपुर में मेट्रो के शुभारंभ के साथ ही यह शहर यूपी में पांचवां मेट्रो शहर बन गया। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ में मेट्रो ट्रेन पहले से चल रही है। इस अवसर पर मंच पर मौजूद रहे केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी, कानपुर के प्रभारी एवं डिप्टी सीएम केशव मौर्य, कैबिनेट मंत्री सतीश महाना।
 -प्रधानमंत्री ने मंगलवार को कई सौगातें दीं। कानपुर मेट्रो के साथ ही बीना-पनकी मल्टीपर्पज पाइप लाइन परियोजना जनता को समर्पित की।
-बीना-पनकी मल्टीप्रोजेक्ट पाइप लाइन के शुभारंभ से पहले परियोजना की जानकारी ली।
 -गीतानगर पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी में देंगे कई और सौगातें
-आईआईटी मेट्रो स्टेशन पर पहुंचे स्कूली बच्चे जिन्हें पहले दिन प्रधानमंत्री के बाद मेट्रो से सफर करना है।
-गीता नगर स्टेशन में रुकी मेट्रो। यहां से प्रधानमंत्री रैली स्थल निराला नगर सड़क मार्ग से रवाना होंगे

 

Related Articles

Back to top button
Translate »