सुकमा नक्सली हमले पर पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और राहुल गांधी ने जताया दुःख
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में CRPF के 25 जवान शहीद होने पर नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। नक्सलियों और CRPF जवानों के बीच सुकमा के चिंतागुफा इलाके में मुठभेड़ हुई जिसमें 25 जवान शहीद हो गए। घायल जवानों को हेलिकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है जहां तीन जवानों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।इस हमले के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने आपतकालीन बैठक बुलाई है।
मामले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि वो मामले पर नजर रखे हुए हैं और सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक के बाद आगे की रणनीति पर बात होगी कि तरह से स्थिति से निपटना है। उन्होंने जान खोने वाले सैनिकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि सीआरपीएफ के जवानों पर हमला बेहद दुखद है। उन्होंने शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है। राजनाथ सिंह ने गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर को भी छत्तीसगढ़ जाने को कहा है।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी हमले पर दुख जताया है। राष्ट्रपति ने हमले की निंदा करते हुए शहीदों के परिवारों के लिए संवेदना जताई। राष्ट्रपति ने घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की भी कामना की है।
सुकमा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की शहादत पर पीएम मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। पीएम ने कहा है कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, इस तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है, इस दुख की घड़ी में शहीदों के परिवरों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।
केंद्रीय मंत्री एम वैंकेया नायडू ने भी सुकमा हमले पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि यह माओवादियों का एक कायराना हमला है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी हमले पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वो सैनिकों के हौसलें को सलाम करते हैं और जान देने वाले सैनिकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।